किशनगंज : अपने पद का दुरुपयोग कर युवती के यौन शोषण के आरोपी जेल अधीक्षक कृपा शंकर पांडे की गिरफ्तारी के उपरांत नगर थाना में वीआइपी सुविधा उपलब्ध कराये जाने की खबर प्रकाश में आने के बाद डीजीपी पीके ठाकुर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने गुरुवार को टाउन थानाध्यक्ष आफताब अहमद को निलंबित कर दिया.
इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक श्री रंजन ने कहा कि महिला थाना में हाजत न होने के कारण श्री पांडे को सदर थाना में रखा गया था. उन्होंने कहा कि सर्किल इंस्पेक्टर पुष्कर कुमार को सदर थाना के थानाध्यक्ष की कमान सौंप दी गयी है. वहीं युवा कांग्रेस ने थानाध्यक्ष आफताब अहमद के निलंबन के आदेश को वापस लेने की मांग की है.