21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्राइम. लाखों के जेवरात व नकदी ले भागे तीन दर्जन अपराधी

सोनापुर में भीषण डकैती 30-35 की संख्या में आये अपरािधयों ने सोनापुर में लाखों की डकैती कर ली. भागने के दौरान दहशत फैलाने के लिए जम कर बमबारी भी की. छत्तरगाछ(किशनगंज) : पोठिया प्रखंड से सटे पश्चिम बंगाल स्थित चोपड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनापुर गांव में डकैतों ने डकैती की घटना को अंजाम देकर लाखों […]

सोनापुर में भीषण डकैती

30-35 की संख्या में आये अपरािधयों ने सोनापुर में लाखों की डकैती कर ली. भागने के दौरान दहशत फैलाने के लिए जम कर बमबारी भी की.
छत्तरगाछ(किशनगंज) : पोठिया प्रखंड से सटे पश्चिम बंगाल स्थित चोपड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनापुर गांव में डकैतों ने डकैती की घटना को अंजाम देकर लाखों रुपये के आभूषण और नकद पांच हजार रुपये लेकर चलते बने. मिली जानकारी के अनुसार गोविंदो सिंह उर्फ पानी वाला बाबा के घर सोमवार देर रात को दर्जनों अपराधियों ने बंगाल पुलिस के मौजूदगी में भीषण डकैती की घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गये. हालांकि अपराधियों ने जाते समय दहशत फैलाने के लिए ताबड़तोड़ बम बारी भी की. जिससे गृह स्वामी के घर के सामने खड़ा मारूति सुजुकी ओमनी वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है.
बंगाल पुलिस ने की हवाई फायरिंग : लगभग आधे घंटे लूटपाट के बाद जब गांव के ग्रामीणों ने पुलिस जवानों पर दबाव बनाया तो पुलिस के जवानों ने महज औपचारिकता पूरी करते हुए चार राउंड हवाई फायरिंग की. दहशत से अपराधियों ने छह ताबड़तोड़ बमबारी करते हुए फरार हो गये.
घटना को ले आस-पास के इलाके में दहशत : इधर उक्त डकैती की घटना से सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है. मौके पर घटना की तहकीकात करने पहुंची चोपड़ा थाना के सब इंस्पेक्टर दिलीप राय से जब यह पूछा गया तो घटना स्थल पर पुलिस के जवान उपस्थित रहने के बावजूद भी पुलिस की ओर से कोई भी जवाबी कार्रवाई नहीं की गयी तो उन्होंने कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने यह कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया कि इस बारे में हमारे वरीय पदाधिकारी ही कुछ कह सकते हैं. इधर स्थानीय वार्ड सदस्य राजू कुमार पासवान, ग्रामीण अब्दुर रहीम आदि ने बताया कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण आज अपराधी घटना को अंजाम देकर चला गया.
अपरािधयों की बमबारी में गृहस्वामी की मारुित कार भी क्षतिग्रस्त
अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए ताबड़तोड़ की बमबारी
घटना स्थल से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित पुलिस कैंप पहुंच कर गृह स्वामी ने दी घटना की जानकारी
कैंप से दो पुलिस जवान मौके पर पहुंचे, लेकिन कार्रवाई के नाम पर बने रहे मूकदर्शक
पुलिस के सामने डकैती की घटना को अंजाम देकर फरार हुए अपराधी
30-35 की संख्या में आये थे अपराधी : चोपड़ा पश्चिम बंगाल थाना अंतर्गत सोनापुर गांव में गोविंदों सिंह उर्फ पानी वाला बाबा के घर 14 मार्च की देर रात को 30 से 35 की संख्या में आये अपराधियों ने अचानक घर में घुस गया तथा गैस कटर से पहले मेन गेट का ताला को काट कर अंदर प्रवेश किया.
मामले में मूकदर्शक बनी रही पुिलस
गैस कटर से काटा घर का दरवाजा
कमरे के अंदर प्रवेश करने के लिए भी गैस कटर से घर के दरवाजे को तितर बिहर कर दिया. जब कुछ हाथ नहीं लगा तो गोदरेज का ताला तोड़ कर 2 भरी सोना 250 ग्राम चांदी के जेवरात सहित 25 हजार रुपये नकद तथा कीमती सामान ले गया. गृह स्वामी के छोटे भाई दर्शन सिंह ने बताया कि जब अपराधियों ने गैस कटर से मेन गेट तथा घर के दरवाजे को काटकर कर लूटपाट करना शुरू किया तो
मैंने किसी तरह से अपराधियों से बच कर घटना स्थल से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित पुलिस कैंप पहुंच कर घटना की जानकारी दी तथा मेरे साथ आये दो पुलिस के जवान घर के सामने खड़ा रहा. मैंने दोनों पुलिस के जवानों से अपराधियों से मुकाबला कर खदेड़ने की कई बार आग्रह किया परंतु दोनों ही खड़ा होकर तमाशा देखते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें