असमाजिक तत्वों पर रहेगी नजर
Advertisement
सख्ती. बिहार पंचायत व बंगाल में विस चुनाव को ले पदाधिकारी ने की बैठक
असमाजिक तत्वों पर रहेगी नजर बिहार में पंचायत व बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर मद्य निषेद्य को लागू करने के उद्देश्य से तीन जिलों के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक समाहरणालय के सभागार में हुई. बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार-विमर्श के साथ आवश्यक जानकारी के आदान-प्रदान किये जाने की बात कही गयी. अपराधियों की सूची […]
बिहार में पंचायत व बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर मद्य निषेद्य को लागू करने के उद्देश्य से तीन जिलों के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक समाहरणालय के सभागार में हुई. बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार-विमर्श के साथ आवश्यक जानकारी के आदान-प्रदान किये जाने की बात कही गयी. अपराधियों की सूची भी एक दूसरे को दी गयी.
किशनगंज : बिहार में होने वाले पंचायत चुनाव, बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव एवं बिहार सरकार की नयी उत्पाद नीति को प्रभावी ढंग से लागू करने को लेकर किशनगंज, पूर्णिया एवं पश्चिम बंगाल के रायगंज सहित तीनों जिलों के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय समाहरणालय के सभा कक्ष में आयोजित की गयी.बैठक में उक्त तीनों मुद्दों पर पदाधिकारियों ने विस्तार से चर्चा की.
बिहार एवं बंगाल की सीमा पर बैरियर एवं चेक पोस्ट लगाया जायेगा. सीमा से लगे दोनों जिलों के पुलिस एवं पदाधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर अपराधियों की गतिविधि एवं शराब के ट्रांसपोर्टेशन पर नकेल कसने पर परस्पर सहयोग करने के तरीके पर विचार विमर्श किया. किशनगंज जिले की सीमा के दोनों ओर एनएच 31 और एनएच 327 ई पर स्थित लाइन होटलों का बंगाल वं बिहार पुलिस ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन चलायेगी.
बिहार की सीमा से बंगाल में शराब निर्माण के अवैध अड्डों को ध्वस्त करने के लिए बिहार एवं बंगाल की पुलिस खुफिया जानकारी का आदान प्रदान करेंगे. पूर्णिया एवं किशनगंज के वैसे अपराधी व असामाजिक तत्व जो बंगाल को अपना ठिकाना बनाये हुए है और बंगाल उत्तर दिनाजपुर के अपराधी जो बिहार में शरण लिये हुए है वैसे अपराधियों की सूची का आदान प्रदान किया गया है.
बिहार क्षेत्र में पड़ने वाले काउंटर हटाने का लिया निर्णय : बिहार क्षेत्र में पड़ने वाले बंगाल सेल टैक्स एजेंट का काउंटर हटाने का निर्णय लिया गया. बैठक में पूर्णिया डीएम पंकज कुमार पाल, किशनगंज डीएम पंकज दीक्षित, उत्तर दिनाजपुर डीएम रणधीर कुमार, अमित कुमार भारत राठौड़ उत्तर दिनाजपुर, एलएन शेरपा एडीएम उत्तर दिनाजपुर, टीएन शरेपा एसडीओ रायगंज, विभू गोयल एसडीओ इस्लामपुर, वैभव तिवारी एसडीपीओ इस्लामपुर, किशनगंज के पदाधिकारियों में एसडीओ मो शफीक, उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार रंजन, वायसी एसडीपीओ मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement