21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिली सफलता . बांग्लादेश की सीमा चौकी पर बीएसएफ ने की कार्रवाई

तीन िगरफ्तार, आर्म्स जब्त गुप्त सूचना पर गठित स्पेशल टीम ने जाल बिछायी और अपराधियों को िगरफ्तार करने में सफलता पायी किशनगंज : बीएसएफ ने बांग्लादेश की सीमा चौकी के समीप आर्म्स के साथ मारुति वैन में सवार तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो ऑटोमेटिक पिस्टल, दो मैगजीन, 10 […]

तीन िगरफ्तार, आर्म्स जब्त

गुप्त सूचना पर गठित स्पेशल टीम ने जाल बिछायी और अपराधियों को िगरफ्तार करने में सफलता पायी
किशनगंज : बीएसएफ ने बांग्लादेश की सीमा चौकी के समीप आर्म्स के साथ मारुति वैन में सवार तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो ऑटोमेटिक पिस्टल, दो मैगजीन, 10 जिंदा कारतूस के अलावा कुछ निजी कागजात एवं मोबाइल बरामद किया है. गिरफ्तार तीनों अपराधियों में नासिर हुसैन, बकार अली एवं अनवर हुसैन शामिल हैं. तीनों पश्चिम बंगाल स्थित ग्वालपोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत क्रमश: काशीडंगा, राजबाड़ी व ढोलबाड़ी के निवासी हैं.
इस संबंध में स्थानीय खगड़ा स्थित बीएसएफ सेक्टर हेड क्वार्टर में सामान्य प्रशाखा में पदस्थापित उप समादेष्टा प्रवीण कुमार रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर इस ऑपरेशन के लिए एक स्पेशल टीम गठित की गयी है. श्री रंजन के नेतृत्व में गठित टीम में सेक्टर मुख्यालय सामान्य प्रशाखा में पदस्थापित निरीक्षक जय प्रकाश सिंह, निरीक्षक श्याम सुंदर सिंह, उप निरीक्षक आरजे पंडित,
सूबेदार मेजर मनी केबी ने पांच जवानों के साथ सीमा एरिया सोनामाटी सीमा चौकसी से एक किमी दूर दरीबीरा ग्वालपोखर रोड में जाल बिछा कर आर्म्स के साथ वाहन सहित अपराधियों को दबोचने में कामयाबी हासिल की है.
श्री रंजन ने बताया कि पूछताछ में अपराधियों ने बताया है कि बरामद हथियार विपरीत चौक से दरविरा के बीच किसी अन्य व्यक्ति को हथियार एवं कारतूस सहित मैगजीन डिलेवरी करना था. उन्होंने बताया कि अपराधियों के संबंध में एवं उनके लिंक के विषय में पूछताछ एवं जानकारी हासिल की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें