किशनगंज : जिले में लगातार बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने, मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं पर विराम लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन के कड़े निर्देश के बाद स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस के इस अभियान से शहर के बाइकर्स गैंग के सदस्यों के बीच हड़कंप मच गया और वे पुलिस की नजरों से बचते बचाते आस पड़ोस की गलियों से फरार हो जाने में सफल रहे.
इसके बावजूद पुलिस चंद घंटों के भीतर ही 30 से अधिक बाइक को जब्त कर लिया. ये सभी बाइक सवार बिना वैद्य कागजात के और यातायात नियमों का खुलेआम धज्जियां उड़ाते पकड़े गये. पुलिस सभी जब्त मोटरसाइकिलों को अपने साथ थाना ले आयी, जहां बाइक के कागजातों की जांच व जुर्माना वसूलने के बाद सभी बाइक को उनके स्वामी के हवाले कर दिया गया.