किशनगंज : सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक डीआरडीए सभागार में संपन्न हुई. तकरीबन पांच घंटा से अधिक समय तक चली बैठक में विभागवार प्रगति की समीक्षा की गयी. बतौर अध्यक्ष सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी ने वर्ष 2015 की वितीय वर्ष समापन से पूर्व इस वर्ष की ली गयी योजनाओं को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि कई विभागों द्वारा कार्य संतोषप्रद नहीं देखा जा रहा. बैठक में पूर्व में हुई बैठक में लिये गये निर्णय का अवलोकन व अनुपालन की समीक्षा के उपरांत मनरेगा, अंदिरा आवास, डीआरडीए की योजना, भू अभिलेख, पीएचइडी, सामाजिक सुरक्षा, सर्व शिक्षा अभियान, आइसीडएस, विद्युत, जिला स्वास्थ्य समिति, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, कृषि, आपूर्ति, जिला योजना, अल्पसंख्यक कल्याण, वन विभाग आदि विभागों की समीक्ष की गयी.
बैठक में कई विभाग प्रमुख को सदस्यों का कोपभाजन भी बनना पड़ा. बैठक में विधायक डा जावेद आजाद, विधायक मुजाहिद आलम, विधायक नौशाद आलम, विधानपार्षद डा दिलीप कुमार जायसवाल, जिप अध्यक्ष कमरूल होदा, नप अध्यक्ष आंची देवी जैन, डीएम पंकज दीक्षित, पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन, डीडीसी संजय कुमार, डीआरडीए निदेशक भारत भूषण, एसडीओ मो शफीक सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे.