20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एएमयू : प्रधानमंत्री से मिले सांसद तसलीम

किशनगंज : पूर्व केंद्रीय मंत्री व अररिया के सांसद तसलीम उद्दीन ने अलीगढ़ मुसलिम यूनीवर्सिटी के फंड व अररिया में रफी अहमद किदवई केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और सीमांचल की समस्याओं से भी उन्हें अवगत कराया. सांसद तसलीमउद्दीन ने बताया कि एएमयू के वीसी लेफ्टिनेंट जनरल जमीरूद्दीन […]

किशनगंज : पूर्व केंद्रीय मंत्री व अररिया के सांसद तसलीम उद्दीन ने अलीगढ़ मुसलिम यूनीवर्सिटी के फंड व अररिया में रफी अहमद किदवई केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और सीमांचल की समस्याओं से भी उन्हें अवगत कराया.
सांसद तसलीमउद्दीन ने बताया कि एएमयू के वीसी लेफ्टिनेंट जनरल जमीरूद्दीन साह, प्रोवीसी ब्रिगेडियर सैयद अहमद अली के साथ प्रधानमंत्री से मुलाकात की एवं किशनगंज एएमयू सेंटर की शेष बची राशि की मांग करते हुए कहा कि फंड नहीं रहने के कारण हो रही दुश्वारी हो रही है.
श्री तसलीम ने कहा कि सीमांचल में शिक्षा के साथ-साथ गरीबी, बेरोजगारी और नदियों से हो रही क्षति के बारे में भी प्रधान मंत्री को विस्तार पूर्वक बताया. उन्होंने प्रधानमंत्री वे महानंदा बेसिन, किशनगंज-जलागढ़ और गलगलिया-जोगबनी रेल परियोजना के बारे में विशदता से बताया. इसके साथ ही अररिया में रफी अहमद किदवई केंद्रीय विद्यालय के शिलान्यास की तिथि मुकर्रर करने और समारोह में शामिल होने का भी आग्रह प्रधानमंत्री से किया.
श्री तसलीम ने बताया कि प्रधानमंत्री से वार्ता साकारात्मक रही और सभी बातों को उन्होंने गंभीरता से सुनी. शिष्टमंडल में सांसद के आप्त सचिव पोलो झा, तनवीर, असलम आलम आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें