21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीबीडीसी के निदेशक ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण

किशनगंज : सूबे की स्वास्थ्य सेवा को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए राज्य सरकार ने अपनी कमर कस ली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद सूबे के सभी 38 जिलों में स्थित सदर अस्पताल के मॉनीटरिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया है. इसी कड़ी के तहत बुधवार को टीबीडीसी के असिस्टेंट डायरेक्टर […]

किशनगंज : सूबे की स्वास्थ्य सेवा को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए राज्य सरकार ने अपनी कमर कस ली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद सूबे के सभी 38 जिलों में स्थित सदर अस्पताल के मॉनीटरिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया है. इसी कड़ी के तहत बुधवार को टीबीडीसी के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ एसएम मुश्ताक व एसआरयू राजेश सिंह ने स्थानीय सदर अस्पताल व पोषण पुनर्वास केंद्र का गहन निरीक्षण किया.

निरीक्षण के क्रम में सदर अस्पताल व एनआरसी की चकाचक सफाई व्यवस्था को देख टीम के सदस्यों ने मुक्त कंठ से इसकी प्रशंसा भी की. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के क्रम में इससे पूर्व कई बार सदर अस्पताल का उन लोगों ने निरीक्षण किया है परंतु किशनगंज जैसी साफ सफाई व्यवस्था उन्हें कहीं और देखने को नहीं मिली.

पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब में श्री मुश्ताक ने कहा कि काफी कम संसाधनों के बावजूद सदर अस्पताल आने वाले रोगियों के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान कर रहा है. इस मौके पर सिविल सर्जन डा परशुराम प्रसाद, अस्पताल उपाधीक्षक डा आरपी सिंह, डा देवेंद्र कुमार, एनआरसी संचालक अवधेश कुमार, नीरज कुमार, बबलू पासवान व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें