किशनगंज : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सूबे का हो रहा है चहुमुंखी विकास. क्षेत्र की जनता ने जिस विश्वास और उम्मीदों के साथ मुझे जीता कर विधानसभा में भेजा है उन उम्मीदों पर खरा उतरने तथा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहूंगा. ये बातें कोचाधामन विधानसभा से लगातार दूसरी बार चुनाव जीते जदयू विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने कही. वे स्थानीय अंजुमन इसलामिया परिसर में अपने अभिनंदन में बोल रहे थे.
श्री आलम ने कहा कि जनता ने महागंठबंधन को ऐतिहासिक बहुमत दिया है.नफरत की राजनीति करने वालों को नकारने के लिए अवाम का शुक्रगुजार हूं. उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने नहीं दूंगा. माहौल बिगाड़ने वालों पर पैनी नजर बनाये रखने की जरूरत है.
जिला में एनडीए का खाता तक नहीं खुला और ओवैसी की पार्टी एमआइएम को भी सभी सीटों पर करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों को क्षेत्र की जनता ने पूरी तरह नकार दिया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों को लेकर जनता ने वोट दिया है. वरीय जदयू नेता बुलंद अख्तर हाशमी ने कहा कि जनता ने महागंठबंधन पर विश्वास जताया है.
कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र में एनडीए तथा ओवैसी की पार्टी एमआईएम ने हर हथकंडा अपनाया लेकिन जनता ने महागंठबंधन पर विश्वास जताया और विपक्ष को पूरी तरह नकार दिया तथा विधायक मुजाहिद आलम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है.
सभा को वरीय राजद नेता उस्मान गनी ने संबोधित करते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार विकास के मुद्दे पर काम कर रही है. सभा में विधायक मुजाहिद आलम को फूल माला पहना कर स्वागत किया गया.
अभिनंदन समारोह में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष फिरोज अंजुम, युवा राजद जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार, बी रंजन, लड्डु कुमार महतो मुखिया जवाहर यादव,अखलाकुर्रहमान, कमाल अंजुम सहित सैकड़ांे की संख्या में कोचाधामन क्षेत्र की जनता उपस्थित थी.