किशनगंज : जिले में नागरिक सुविधा व इंफ्रास्ट्रक्चर को तैयार करने की योजनाओं को प्राथमिकता दी जायेगी. जिला पदाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने उक्त बातें कहते हुए बताया कि जिला मुख्यालय में एक बड़ा विशाल ऑडिटोरियम बनाये जाने की योजना है.
खगड़ा में पुराना कृषि कार्यालय और हलका कर्मचारी कार्यालय जहां स्थित है इसी जगह ऑडिटोरियम बनेगा. डेढ़ करोड़ की लागत से सम्राट अशोक भवन बनाया जायेगा. बस स्टैंड और टाउन हॉल के बीच में कारगिल भवन बनेगा. उन्होंने बताया कि उक्त सभी योजना निविदा की प्रक्रिया में है.
डीएम ने बताया कि 1 आधुनिक आइबी लगभग बन कर तैयार हो चुका है. इसके अलावे एक और आई बनायी जायेंगे. उन्होंने जिले की धरोहर ऐतिहासिक खगड़ा मेला के संबंध में कहा कि खगड़ा मेला को राजकीय मेला बनाने का प्रयास जारी है.
डीएम ने सरकार से इसकी अनुशंसा किया है. उन्होंने स्वच्छ अभियान की भी गंभीरता से लेने की बात कहते हुए बताया कि हर घर शौचालय और स्वच्छ जल की व्यवस्था हो इसके लिए कार्य किये जायेंगे.
पंचायत स्तर पर निर्मल ग्राम बनाने की योजना तैयार की गयी है. स्वच्छ अभियान में महिलाओं को जोड़ने की बात कहते हुए डीएम ने कहा कि महिलाओं के लिए स्वच्छता मौलिक जरूरत है.