35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू विधायक नौशाद आलम का नागरिक अभिनंदन

ठाकुरगंज : लगातार दूसरी बार ठाकुरगंज के विधायक चुने गये नौशाद आलम का अभिनंदन शनिवार को दिगंबर जैन धर्मशाला में पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में प्रखंड के त्रिस्तरीय निकायों के प्रतिनिधियों ने शिरकत कर विधायक नौशाद आलम की हौसला आफजाई की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने उपस्थित लोगों […]

ठाकुरगंज : लगातार दूसरी बार ठाकुरगंज के विधायक चुने गये नौशाद आलम का अभिनंदन शनिवार को दिगंबर जैन धर्मशाला में पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में प्रखंड के त्रिस्तरीय निकायों के प्रतिनिधियों ने शिरकत कर विधायक नौशाद आलम की हौसला आफजाई की.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया तथा कहा कि लोगों ने महागंठबंधन की नीतियों पर विश्वास पर उसे न सिर्फ ठाकुरगंज में जिताया वरण पूरे बिहार की सत्ता सौंप दी. इस दौरान उन्होंने पिछले कार्यकाल के दौरान रूके पड़े कार्यों को जल्द पूरा करने का वायदा किया तथा कहा इलाके में अमन चैन कायम रहे यह उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

कार्यक्रम को नवीन यादव, गणेश राय, बेचन यादव, निजामुद्दीन, मुख्य पार्षद बेबी देवी, मुखिया सईदुर्रहमान, नवल यादव,मो जफीर, नसीम खान, गुलाम हसनैन, मुखिया अकबर, उत्तम दास, पंसस मणिकांत सिंह, मो आरिफ मो मुस्तफा, मो मुश्ताक आदि लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें