ठाकुरगंज : लगातार दूसरी बार ठाकुरगंज के विधायक चुने गये नौशाद आलम का अभिनंदन शनिवार को दिगंबर जैन धर्मशाला में पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में प्रखंड के त्रिस्तरीय निकायों के प्रतिनिधियों ने शिरकत कर विधायक नौशाद आलम की हौसला आफजाई की.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया तथा कहा कि लोगों ने महागंठबंधन की नीतियों पर विश्वास पर उसे न सिर्फ ठाकुरगंज में जिताया वरण पूरे बिहार की सत्ता सौंप दी. इस दौरान उन्होंने पिछले कार्यकाल के दौरान रूके पड़े कार्यों को जल्द पूरा करने का वायदा किया तथा कहा इलाके में अमन चैन कायम रहे यह उनकी पहली प्राथमिकता होगी.