किशनगंज : मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के तहत शुक्रवार को रन फॉर वोट का आयोजन किया गया. स्थानीय रूईधासा मैदान से शुरू रन फॉर वोट में जिला के वरीय पदाधिकारियों, शिक्षकों एवं स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया. सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र बैंड ग्रुप द्वारा बजाये जा रहे देश भक्ति धुन से वातावरण राष्ट्रभक्ति से सराबोर हो गया. स्वीप के नोडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि 31 अक्तूबर एवं एक नवंबर को स्थानीय टाउन हॉल में मतदाता जागरूकता को ले रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
एक एवं दो नवंबर को हर मतदान केंद्र पर स्थानीय लोगों की सहभागिता से जश्न मनाया जायेगा. तीन नवंबर को महिलाओं की रैली निकाली जायेगी, जिसमें भारी संख्या में महिलाएं शामिल होगी. रन फॉर वोट में शामिल पदाधिकारियों में उप निर्वाचन पदाधिकारी भरत भूषण,
जिला परिवहन पदाधिकारी सत्य नारायण मंडल, डीइओ ग्यासुद्दीन, नप कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कुमार, डीएम के ओएसडी राजेश कुमार गुप्ता, जिला कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार यादव, वरीय उपसमाहर्ता रामा शंकर, पीएचइडी कार्यपालक पदाधिकारी शिव बिहारी प्रसाद, समाज कल्याण पदाधिकारी राकेश रंजन के अलावे अन्य दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.