किशनगंज : दो अक्तूबर को एसएसबी 12 वीं वाहिनी के मुख्यालय परिसर में गांधी जयंती सह शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. केंद्र सरकार व राज्य सरकार के निर्देशानुसार समारोह में स्वच्छता अभियान की शुरूआत की गयी. सहायक कमांडेंट कौशलेश्वर राय समेत अधिकारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह की […]
किशनगंज : दो अक्तूबर को एसएसबी 12 वीं वाहिनी के मुख्यालय परिसर में गांधी जयंती सह शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया गया.
केंद्र सरकार व राज्य सरकार के निर्देशानुसार समारोह में स्वच्छता अभियान की शुरूआत की गयी. सहायक कमांडेंट कौशलेश्वर राय समेत अधिकारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह की शुरूआत की. इसके बाद सभी अधिकारी व जवानों ने अपने कार्यालय के सामने एनएच 31 और रेलवे मार्ग के किनारे की सफाई की. साथ नाला को भी साफ किया.
इस मौके पर इंस्पेक्टर सुनील कुमार, सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार तोमर, हेड कांस्टेबल मदन सिंह बिसत के अलावे दर्जनों जवान शामिल थे.
रौलबाग के नव युवकों ने लगाया झाडू: किशनगंज. स्थानीय रौलबाग मुहल्ले में नव युवकों ने सभी सड़कों व गलियों में सफाई अभियान चलाया. सफाई अभियान का नेतृत्व अध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने किया.
जबकि इस मौके पर प्रणव दास, अमित कुमार, गोलू कुमार, मनोज कुमार यादव, विनोद कुमार, लडडू कुमार, बंटी आदि शामिल हुए.