किशनगंज उत्पाद विभाग की ओर से करवाई करते हुए उत्पादन निरीक्षक संगम कुमार विद्यार्थी ने अपने टीम के साथ ब्लॉक चौक पर जांच अभियान चलाया. जांच अभियान के द्वारा एक बाइक पर लदे 28 लीटर शराब जब्त करते हुए 2 व्यक्ति को गिरफ्तार किया. वहीं उत्पाद विभाग के सहायक अवर निरीक्षक अभिमन्यु कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ जांच अभियान चला कर 24 लीटर विदेशी शराब बरामद करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तीनों व्यक्ति का सदर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कर कर जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

