टेढ़गाछ टेढ़ागाछ पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी करवाई की है. कई तस्करों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. गुप्त सूचना के आधार पर पोखरिया गांव के समीप से 480 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. थाना अध्यक्ष मोहम्मद आलम के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर मनीषा कुमारी ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक बाइक पर सवार संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया. पुलिस को देखते ही वह भागने लगा. तब पुलिस ने खदेड़ कर आरोपित को पकड़ा. बाइक पर रखें कपड़े की गठरियों से 480 बोतल नेपाली शराब बरामद किया. गिरफ्तार आरोपित पहचान राजेंद्र यादव ग्राम बनगावां थाना पलासी जिला अररिया के रूप में हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

