Advertisement
संविदा कर्मियों ने लगाये सरकार विरोधी नारे
किशनगंज: बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के आह्वान पर मंगलवार को हड़ताल के दूसरे दिन भी आपातकालीन सेवा को छोड़ कर जिले की स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह से ठप रही. अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में स्वास्थ्य संविदा कर्मी स्थानीय जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय पहुंच गये व सरकार विरोधी नारे लगाये. स्थानीय जिला स्वास्थ्य […]
किशनगंज: बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के आह्वान पर मंगलवार को हड़ताल के दूसरे दिन भी आपातकालीन सेवा को छोड़ कर जिले की स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह से ठप रही. अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में स्वास्थ्य संविदा कर्मी स्थानीय जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय पहुंच गये व सरकार विरोधी नारे लगाये. स्थानीय जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय के बरामदे पर संविदा कर्मियों ने धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी मांगे माने जाने तक हड़ताली जारी रहेगी. डीएमएसइओ शशि भूषण प्रसाद व डीपीसी विश्वजीत कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि वर्ष 2005 से ही सूबे की स्वास्थ्य सेवा को सुदृढ़ बनाने के लिए संविदा कर्मी महती भूमिका निभाते आ रहे हैं, परंतु राज्य सरकार के द्वारा हमेशा उनकी अनदेखी की जाती रही.
इसे लेकर राज्य स्तर से लेकर स्वास्थ्य उप केंद्र तक कार्य करने वाले संविदा कर्मियों के बीच असंतोष व्याप्त है. उन्होंने बताया कि हमारी प्रमुख मांगों में संविदा पर बहाल अधिकारियों व कर्मियों की सेवा को स्थायी करने, मानदेय में तत्काल बढ़ोतरी करने, आयु सीमा 60 वर्ष करने, नियमित कर्मियों के समान सुविधा लाभ देने, एएनएम, आशा व ममता की सेवा स्थायी करने, हड़ताल अवधि का मानदेय भुगतान करने सहित कई अन्य मांगे शामिल है. उन्होंने बताया कि जब तक राज्य सरकार हमारी शत-प्रतिशत मांगों को पूरा नहीं कर देती है हमारी बेमियादी हड़ताल जारी रहेगी. इस मौके पर डीएएम राज किशोर प्रसाद, भैरव कुमार झा, मनोज दूबे, प्रमोद कुमार, दीपक राय सहित दर्जनों अन्य कर्मी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement