घटना स्थल से बाइक पर सवार हो फरार हो रहे अपराधियों का पुलिस व एसएसबी जवानों ने दूर तक पीछा किया परंतु वे पश्चिम बंगाल की सीमा में प्रवेश कर जाने में सफल रहे. इसके बावजूद भी स्थानीय पुलिस ने पश्चिम बंगाल की ग्वालपोखर पुलिस की सहायता से हर संभव ठिकानों पर उनकी तलाश की परंतु उसे ढुंढ़ निकालने में नाकामयाब रहे. वहीं गिरफ्तार अपराधी पश्चिम बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र के गुवाबाड़ी चैनपुर निवासी शाह आलम पिता मो मुन्ना व अनस पिता जाबिर हुसैन के साथ साथ लाल मियां पिता धन मोहम्मद चानीभीट्ठा ग्वालपोखर निवासी बताया जाता है. पुलिस के समक्ष पूछताछ में इन लोगों ने अपने कई अन्य साथियों के नामों का खुलासा किया है.
Advertisement
हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
किशनगंज: भारतीय स्टेट बैंक, पश्चिमपाली, किशनगंज शाखा के पास एसएसबी एवं किशनगंज पुलिस ने सोमवार 11:30 बजे दिन में संयुक्त अभियान के दौरान एक लोडेड नाइन एमएम पिस्टल व एक देशी कट्टा के साथ तीन अपराधियों को मौके पर ही धर दबोचा. जबकि तीन अन्य अपराधी भागने में सफल रहे. घटना स्थल से बाइक पर […]
किशनगंज: भारतीय स्टेट बैंक, पश्चिमपाली, किशनगंज शाखा के पास एसएसबी एवं किशनगंज पुलिस ने सोमवार 11:30 बजे दिन में संयुक्त अभियान के दौरान एक लोडेड नाइन एमएम पिस्टल व एक देशी कट्टा के साथ तीन अपराधियों को मौके पर ही धर दबोचा. जबकि तीन अन्य अपराधी भागने में सफल रहे.
बहरहाल गिरफ्त में आये अपराधी शाह आलम पिता मो मुन्ना गुवाबाड़ी चैनपुर पश्चिम बंगाल ग्वालपोखर थाना क्षेत्र निवासी अनस पिता जाकिर हुसैन, चैनपुर ग्वालपोखर निवासी व लाल मियां पिता धन मोहम्मद चानीभीट्ठा ग्वालपोखर निवासी से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है तथा फरार अपराधियों के हर संभव ठिकानों पर लगातार दबिश बना रही है. वहीं अपराधियों के पास से बरामद मोबाइल के कॉल डिटेल को भी पुलिस खंगालने में जुट गयी है तथा इन्हीं कॉल डिटेल के सहारे पुलिस स्थानीय दो व्यक्तियों की भी तलाश कर रही है. जिनसे अपराधियों ने घटना को अंजाम देने से पूर्व लंबी बातचीत की थी. हालांकि स्थानीय पुलिस घटना के संबंध में कुछ भी जानकारी देने से साफ इनकार कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement