12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रास्ता के विवाद किया सड़क जाम

बहादुरगंज: स्थानीय नप क्षेत्र के वार्ड सात स्थित रहमतनगर बस्ती के दर्जनों पुरुष व महिलाओं ने शमा टॉकिज समीप रास्ता विवाद को लेकर नप कार्यालय तक गये व रास्ता अवरुद्ध किये जाने के विरोध में हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने शीघ्र ही अवरुद्ध रास्ते को खुलवाये जाने की मांग की. इसको लेकर आवेदन के जरिये […]

बहादुरगंज: स्थानीय नप क्षेत्र के वार्ड सात स्थित रहमतनगर बस्ती के दर्जनों पुरुष व महिलाओं ने शमा टॉकिज समीप रास्ता विवाद को लेकर नप कार्यालय तक गये व रास्ता अवरुद्ध किये जाने के विरोध में हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने शीघ्र ही अवरुद्ध रास्ते को खुलवाये जाने की मांग की. इसको लेकर आवेदन के जरिये स्थानीय सीओ से समुचित गुहार भी लगाया. परिस्थिति की गंभीरता को भांप कर सीओ सैयद जफरूल होदा व पुलिस अवर निरीक्षक भानू प्रताप सिंह घटनास्थल पर दल बल के साथ पहुंचे. उन्होंने लोगों से स्थल की बिंदुवार जानकारी ली. जहां दर्जनों पुरुष महिलाओं ने साफ किया कि साजिश के तहत अनर्गल रूप रहमतनगर बस्ती के सैकड़ों लोगों का एक मात्र मुख्य रासता अवरुद्ध किया जा रहा है. इसमें पूर्व विधायक नजमुद्दीन के पुत्र सह सिनेमा हॉल के मालिक व उसके परिजन शामिल है. इस मुख्य रास्ते से होकर बस्ती के लोग पिछले कई दशक से आवाजाही जारी रखे है. हालांकि मौके पर जमीन मालिक ने भी पुलिस प्रशासन के समक्ष अपना पक्ष रखने का कोशिश किया. इतने में परिस्थिति की गंभीरता को देख पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने जमीन मालिक को जमीन संबंधित कागजात कार्यालय में जमा करने को कहा व तत्काल स्थल में यथावत स्थिति रखने का आदेश दिया. इस दौरान नगर पार्षद शहबाज आलम, जदयू युवा अध्यक्ष निसात समदानी व समाज सेवी सफरूल आलम आदि ने भी विवादित परिस्थिति के मद्देनजर आक्रोशित लोगों से शांत रहने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें