16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

35 लाभुकों को मिली बैटरी चालित ट्राइसाइकिल

35 लाभुकों को मिली बैटरी चालित ट्राइसाइकिल

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर किशनगंज में सम्मान कार्यक्रम प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मेडल व प्रशस्ति-पत्र देकर किया सम्मानित दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण की दिशा में प्रशासन की पहल की जमकर सराहना किशनगंज. अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर बुधवार को बुनियाद केन्द्र में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के तत्वावधान में पुरस्कार वितरण एवं बैटरी चालित ट्राइसाइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम से एक दिन पहले मंगलवार को दिव्यांगजन छात्र-छात्राओं के बीच नींबू-चम्मच दौड़, बकेट बॉल और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. बुधवार को इन सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं और प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में कुल 35 स्वीकृत दिव्यांगजन लाभुकों को बैटरी चालित ट्राइसाइकिल दी गयी. सभी पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर ट्राइसाइकिलों को रवाना किया. प्रशासन का मानना है कि इससे दिव्यांगजन की आवागमन सुविधा में काफी सुधार होगा व उन्हें आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलेगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के सहायक निदेशक आलोक कुमार भारती ने की. विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग की सहायक निदेशक श्रीति कुमारी, जिला आपदा प्रबंधन इकाई के प्रभारी पदाधिकारी आदित्य कुमार, बीडीओ किशनगंज करमवीर कुमार व बुनियाद केन्द्र की जिला प्रबंधक नूरी बेगम मौजूद थीं. सभी अतिथियों ने दिव्यांगजनों का उत्साहवर्धन किया. उन्हें सशक्त, आत्मनिर्भर और सम्मानजनक जीवन की शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन, उनके परिजन, प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे. सभी ने सरकार की संवेदनशील और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाली इस पहल की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel