दो अलग-अलग छापेमारी में पुलिस को मिली सफलता सुशील गांजा को ले जा रहा था दिल्ली, पुलिस ने खुलवाया राज बहादुरगंज शराब व मादक पदार्थों के विरुद्ध जारी अभियान के बीच बहादुरगंज पुलिस ने शनिवार की रात अलग – अलग छापेमारी कर कुल 31 किलो 620 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया. गुप्त सूचना पर पहली कार्रवाई हाइवे पर बहादुरगंज दारूलउलूम चौक समीप हुई. जहां गांजे की ट्रिप को अलग – अलग दो बैग में लेकर दिल्ली जा रहे दोहलिया निवासी सहदेव प्रसाद के पुत्र 29 वर्षीय सुशील कुमार की पुलिस ने तलाशी ली व रंगे हाथों धर-दबोचा. उस दौरान चौक पर किसी वाहन के इंतजार में खड़े रहे सुशील की नजर पुलिस पर पड़ी तो होश ठिकाने लग गये थे. मौके पर बहादुरगंज थानाध्यक्ष पुलिस इंस्पेक्टर संदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एवम जवान कार्रवाई को अंजाम देने में लगे थे. गिरफ्तार सुशील ने पुलिस के समक्ष स्वीकारा कि अवैध माल को दिल्ली ले जाने की तैयारी में थे. इस बीच गिरफ्तार सुशील की निशानदेही पर ही दूसरी छापेमारी उसके गांव दोहलिया में की गयी. जहां निशानदेही के आधार पर लगे हाथ ही पुलिस ने सोहनलाल के घर तक जाकर घेराबंदी की एवम वहां कुल मिलाकर 6 किलो 20 ग्राम अवैध गांजा को जब्त किया गया. मौके पर ही पुलिस ने धंधे में संलिप्त सोहनलाल के पुत्र सूरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि छापेमारी के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर सोहनलाल फरार होने में सफल रहे. थानाध्यक्ष पुलिस ने बताया कि गेंग के गिरफ्तार दोनों धंधेबाज सुशील व सूर जेल भेज दिया गया है. इस बीच छापेमारी स्थल से फरार हुए सोहनलाल की तलाश जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

