21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों को नियमित करने की मांग

किशनगंज : पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत भारतीय युवा कांग्रेस की जिला इकाई द्वारा बुधवार को स्थानीय गांधी चौक पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. युवा कांग्रेस के लोक सभा अध्यक्ष नसीम अख्तर की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के उत्साह वर्धन के लिए स्थानीय सांसद मौलाना असरारूल हक काशमी व […]

किशनगंज : पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत भारतीय युवा कांग्रेस की जिला इकाई द्वारा बुधवार को स्थानीय गांधी चौक पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. युवा कांग्रेस के लोक सभा अध्यक्ष नसीम अख्तर की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के उत्साह वर्धन के लिए स्थानीय सांसद मौलाना असरारूल हक काशमी व जिला कांग्रेस अध्यक्ष इसहाक आलम सहित कई अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी उपस्थित थे.

इस मौके पर वक्ताओं ने एक- एक कर राज्य सरकार की विफलताओं को गिनाते हुए युवाओं के कल्याणार्थ कई कार्यो के सुझाव दिये. वहीं भारतीय युवा कांग्रेस के सदस्यों ने अपने 10 सूत्री मांगों के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि स्नातक व स्नाकोत्तर युवाओं को पांच सौ रुपये मासिक भतता, विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों पर जल्द नियुक्ति करने, नियोजित शिक्षकों को नियमित करने तथा नियमित शिक्षकों तथा नियमित शिक्षकों के समान वेतमान दिये जाने, नियमित शिक्षकों, आशा, एएनएम आदि को ससमय वेतन भुगतान करने, स्वरोजगार के क्रम में बैंकों के उदासीन रवैये में अविलंब सुधार लाने,

युवाओं को सरकारी बस सेवाओं में छूट प्रदान करने, युवाओं को उनके जाति, आय, निवास प्रमण पत्र निर्धारित सीमा में निर्गत कराने, शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के दौरान अनियमितता के लिए जिम्मेदार व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई किये जाने, युवाओं के लिए पटना में लॉज के किराये सरकार द्वारा तय किये जाये तथा आवासों का निर्माण कराये जाये शामिल है.

मौके पर अकबर आलम, जहुर आलम, प्रो सफी अहमद, ललित कुमार, तौसीफ अंजार, महमूद आलम, सज्जाद बागी, बुंबा वर्मन, फरहान आलम, गुलजार, फैयाज आलम, फिरदौस खान, टिंकु सेन, मो राज आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें