18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में नहीं लागू होगा एनआरसी

किशनगंज : स्थानीय खगड़ा स्थित जिला अतिथि गृह में जिला प्रभारी मंत्री सह सूबे के आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने मंत्री से प्रश्न किये कि किशनगंज जैसे मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में कैब और एनआरसी से डरे सहमे हुए हैं. जिस पर मंत्री ने स्पष्ट […]

किशनगंज : स्थानीय खगड़ा स्थित जिला अतिथि गृह में जिला प्रभारी मंत्री सह सूबे के आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने मंत्री से प्रश्न किये कि किशनगंज जैसे मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में कैब और एनआरसी से डरे सहमे हुए हैं.

जिस पर मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि हमारी सरकार अपने राज्य में एनआरसी लागू नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग निश्चित रहे कि इस राज्य से किसी को बाहर नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टी इसका गलत प्रचार प्रसार कर राजनीतिक फायदा उठाने में लगे है. इससे प्रत्येक नागरिकों को बचना चाहिए.
मंत्री ने कहा कि किशनगंज एक खूबसूरत जिला है और इस जिला को जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के द्वारा और भी सुंदर बनाने का संकल्प करें. जिला प्रवक्ता सत्य प्रकाश, अधिवक्ता ने बताया कि 19 जनवरी 2020 को मानव श्रृंखला बना कर जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को प्रारंभ किया जायेगा.
बैठक में विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल, विधायक नौशाद आलम, मुजाहिद आलम, जनता दल यू जिला अध्यक्ष प्रो बुलंद अख्तर हाशमी, जिला महासचिव रियाज अहमद, प्रदेश संगठन सचिव युवा सह किशनगंज जिला प्रभारी युवा मो शकील, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप कलीमुद्दीन, महिला जिला जिला अध्यक्ष जद यू जानकी सिन्हा, ऐलिस किस्कु, पूर्व जिला अध्यक्ष फिरोज अंजुम, वरिष्ठ जद यू नेता प्रहलाद सरकार, निजामुद्दीन, विजय झा, नूर मोहम्मद, सुफियान, अजित चौबे, हरिहर पासवान, शाहिद , संत लाल मंडल, महताब आलम, सूचित सिंह, भाजपा कार्यकर्ता ज्योति, राजेश गुप्ता आदि उपस्थित थे.
आंदोलन का रेल परिचालन पर असर पड़ने से यात्री परेशान
किशनगंज. नागरिकता कानून के खिलाफ चल रहे आंदोलन का असर सोमवार को रेल परिचालन पर पड़ा. उत्तर दिनाजपुर जिले के कानकी में में आंदोलनकारियों द्वारा किये गये उत्पात के बाद रेल मंडल में घंटों रेल परिचालन रुका रहा.
कानकी में आंदोलनकारियो द्वरा लेवल क्रोसिंग गेट को तोड़ने के प्रयास के बाद ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा और कटिहार-एनजीपी रेलखंड पर दो घंटे तक परिचालन बाधित रहा. इस दौरान दिल्ली से आने वाली महानंदा एक्सप्रेस तेलता स्टेशन पर एक घंटा खड़ी रही.
वही अलीपुरद्वार से दिल्ली जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस हटवार में डेढ़ घंटे तक तो सिलीगुड़ी से कटिहार जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस अलुआबाड़ी में डेढ़ घंटा रुकी रही. वही एनजीपी से पटना जाने वाली कैपिटल एक्सप्रेस डेढ़ घंटा तक रुकी रही. इस दौरान अनजाने भय से यात्री परेशान दिखे. बताते चले बंगाल सरकार ने उतर दिनाजपुर में पूर्व में ही इंटर नेट पर प्रतिबंध लगा दिया था.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel