22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में दादी व पोती की मौत,रोड जाम

भगवानपुर : थाना क्षेत्र के वनहारा ढाला के समीप अज्ञात टेंपो द्वारा धक्का मार देने से जहां दो लोगों की मौत हो गयी वहीं इस घटना में दो अन्य लोग घायल हो गये. मृतक रिश्ते में दादी -पोती बतायी जाती है. मृत लोगों की पहचान भगवानपुर निवासी महेंद्र यादव की 50 वर्षीय पत्नी हेना देवी […]

भगवानपुर : थाना क्षेत्र के वनहारा ढाला के समीप अज्ञात टेंपो द्वारा धक्का मार देने से जहां दो लोगों की मौत हो गयी वहीं इस घटना में दो अन्य लोग घायल हो गये. मृतक रिश्ते में दादी -पोती बतायी जाती है.

मृत लोगों की पहचान भगवानपुर निवासी महेंद्र यादव की 50 वर्षीय पत्नी हेना देवी एवं श्रीकांत यादव की 4 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी के रूप में की गयी है. मृतक हेना देवी के पुत्र श्रीकांत यादव ने बताया कि मेरी मां हेना देवी एवं मेरी पुत्री अंजली कुमारी मेला देखने मंगलवार को रात्रि करीब आठ बजे रामपुर जा रही थी.
इसी क्रम में किसी अज्ञात टेंपो ने दादी व पोती को धक्का मार दिया. जिससे घायल अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर लाया गया जहां चिकित्सकों ने बेगूसराय रेफर कर दिया. मैंने एंबुलेंस लेकर जाना चाहा एंबुलेंस कर्मी एंबुलेंस देने से इंकार कर दिया बाद में प्राइवेट गाड़ी से बेगूसराय सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने भगवानपुर समसा पथ भगवानपुर चौक पर मृतक के परिजनों को सरकारी लाभ देने की मांग को लेकर जाम कर दिया
. घटना की सूचना पाकर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार, सीओ ने पहुंच कर घटना का जायजा लिया. सीओ श्री कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद पीडि़त परिवार को राष्ट्रीय आपदा के तहत चार लाख दिये जायेंगे. वही बीडीओ अजय कुमार ने बताया कि परिवारिक लाभ योजना से मृतक के परिजनों को बीस -बीस हजार का चेक दिया जायेगा.
स्थानीय प्रमुख शत्रुघ्न कुमार, मुखिया सीताराम महतो आदि जनप्रतिनिधि पहुंचकर लोगों को समझाया- बुझाया. आक्रोशित लोगों का कहना था कि कई बार घटना हुई है लेकिन सरकारी लाभ नहीं मिल पाता है केवल आश्वासन ही दिया जाता है. पारिवारिक लाभ मिल जाता है पर राष्ट्रीय आपदा से राशि नहीं मिलती है. बाद में स्थानीय विधायक के पहुंचने के बाद सड़क जाम को समाप्त कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें