21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : कांग्रेस सांसद सड़क हादसे में बाल-बाल बचे

किशनगंज : बिहार के एकमात्र कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद की एसयूवी कार शनिवार को किशनगंज जिले में अत्यधिक सामान से लदी एक ‘जुगाड़’ गाड़ी से टकरा गयी. इस दुर्घटना में सांसद बाल-बाल बच गये. पुलिस ने बताया कि किशनगंज से लोकसभा सदस्य जावेद सुरक्षित हैं, जबकि ‘जुगाड़’ का चालक घायल हो गया और उसे अस्पताल […]

किशनगंज : बिहार के एकमात्र कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद की एसयूवी कार शनिवार को किशनगंज जिले में अत्यधिक सामान से लदी एक ‘जुगाड़’ गाड़ी से टकरा गयी. इस दुर्घटना में सांसद बाल-बाल बच गये. पुलिस ने बताया कि किशनगंज से लोकसभा सदस्य जावेद सुरक्षित हैं, जबकि ‘जुगाड़’ का चालक घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

किशनगंज-ठाकुरगंज मार्ग पर बेलवा चौक के समीप सांसद की कार और जुगाड़ की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. सांसद अपनी मां सईदा बानो के लिए चुनाव प्रचार करने किशनगंज से जिले के पोठिया जा रहे थे. बानो किशनगंज विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस की उम्मीदवार हैं. सदर थाने के प्रभारी राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि एसयूवी क्षतिग्रस्त हो गया. राजद की अगुवाई में पांच दलों के महागठबंधन ने लोकसभा चुनाव में राज्य में सभी 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारा था लेकिन जावेद इकलौते उम्मीदवार थे जिन्होंने जीत हासिल की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें