दिघलबैंक : गुरुवार को प्रखंड परिसर स्थित नवनिर्मित आइटी भवन का उद्घाटन ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री श्रवण कुमार ने फीता काट कर किया. मौके पर स्थानीय विधायक नौशाद आलम, कोचाधामन विधायक मास्टर मुजाहिद आलम, प्रखंड प्रमुख पूनम देवी, एमडीएम यशपाल मीणा,बीडीओ पूरन साह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
Advertisement
आइटी भवन का ग्रामीण विकास मंत्री ने किया उद्घाटन
दिघलबैंक : गुरुवार को प्रखंड परिसर स्थित नवनिर्मित आइटी भवन का उद्घाटन ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री श्रवण कुमार ने फीता काट कर किया. मौके पर स्थानीय विधायक नौशाद आलम, कोचाधामन विधायक मास्टर मुजाहिद आलम, प्रखंड प्रमुख पूनम देवी, एमडीएम यशपाल मीणा,बीडीओ पूरन साह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. उद्घाटन के मौके पर सभा को संबोधित […]
उद्घाटन के मौके पर सभा को संबोधित करते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि एक छत के नीचे लोगों को सहूलियत पहुंचाने के उद्देश्य से आइटी भवन राज्य के अलग-अलग प्रखंड में स्थापित की जा रही है. जिसमें प्रखंड परिसर स्थित अलग-अलग कार्यालय संचालित होंगी. उन्होंने कहा कि राज्य भर में सैकड़ों से अधिक नये आईटी भवन बनाये गये हैं.
मंत्री ने कहा कि आजादी के बाद से ही महादलित विकास से कोसों दूर थे. वर्तमान राज्य सरकार उनके विकास को संकल्पित है. उन्होंने कहा कि आवास योजना का लाभ अब वैसे लोगों को भी मिलेगा जिनके पास जमीन नहीं है. छात्रवृत्ति, पोशाक ,साइकिल, भोजन सुविधा से स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ी है.
मंत्री ने कहा कि घर-घर शौचालय बन गये हैं, लेकिन लोग उसका उपयोग सही ढंग से नहीं कर रहे हैं. आइटी भवन सारी साधन सुविधाओं से लैस है. इसके रखरखाव एवं साफ सफाई की जिम्मेदारी आप लोगों के हाथों में है. सात निश्चय योजना के तहत महादलित टोले में बिजली, पानी, पीसीसी सड़क, गली नाली के माध्यम से मूलभूत सुविधाएं मुहैया करायी जा रही है.
वाटर हार्वेस्टिंग से दूर होगी पानी की समस्या
मंत्री ने कहा कि भू-जल स्तर में कमी को दूर करने के लिए बारिश के पानी को बर्बाद होने से बचाया जायेगा. इसके लिए सरकारी भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाये जायेंगे.
जलवायु परिवर्तन को भविष्य का सबसे बड़ा खतरा बताते हुए मंत्री ने इससे निबटने के लिए लोगों से एक-एक पौधा लगाने की अपील की. वही प्रखंड प्रमुख पूनम देवी ने कहा कि यह आइटी भवन यहां के लोगों की धरोहर हैं. इसके रख-रखाव का पूरा ध्यान रखा जायेगा. इस मौके पर प्रखंड के सभी कर्मी एवं काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement