- पहले चरण में 13 स्कूलों में हो चुकी है स्मार्ट क्लासेस की शुरुआत
- 15 अगस्त से पूर्व सभी चयनित विद्यालयों में शुरू होंगी स्मार्ट कक्षाएं
- नोडल अधिकारी ने लिया जायजा
- सेलेक्ट स्कूलों को मिली है 90 हजार की राशि
Advertisement
हाईटेक होंगे स्कूल, स्मार्ट क्लास में डिजिटल तरीके से बच्चे करेंगे पढ़ाई
पहले चरण में 13 स्कूलों में हो चुकी है स्मार्ट क्लासेस की शुरुआत 15 अगस्त से पूर्व सभी चयनित विद्यालयों में शुरू होंगी स्मार्ट कक्षाएं नोडल अधिकारी ने लिया जायजा सेलेक्ट स्कूलों को मिली है 90 हजार की राशि रामबाबू, किशनगंज : जिले के सरकारी स्कूलों के बच्चे भी अब स्मार्ट क्लास में पढ़ेंगे. इसके […]
रामबाबू, किशनगंज : जिले के सरकारी स्कूलों के बच्चे भी अब स्मार्ट क्लास में पढ़ेंगे. इसके लिए राज्य सरकार के निर्देश के उपरांत जिले के सभी 115 उच्च एवं अपग्रेड उच्च विद्यालयों में उन्नयन बिहार कार्यक्रम तकनीक के तहत स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त से पूर्व सभी चयनित उच्च एवं अपग्रेड उच्च विद्यालय में स्मार्ट क्लासेज शुरू करने की कवायद तेज हो गयी है. उन्नयन बिहार कार्यक्रम के अंतर्गत स्मार्ट क्लासेस के संचालन के लिए विद्यालयों का चयन किया गया है.
प्रथम फेज में 23 विद्यालयों का चयन हुआ था. जिसमें 13 विद्यालयों में क्लासेस शुरू हो चुकी है.दूसरे फेज में 14 तीसरे फेज में 03 तथा चौथे फेज में शेष सभी चयनित स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज की प्रक्रिया 15 अगस्त तक पूरी कर लेनी है. इसमें चयनित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक या सहायक शिक्षक के प्रशिक्षण के बाद स्मार्ट क्लास शुरू हो जायेंगे.
प्रत्येक विद्यालय को 90 हजार रुपये
स्मार्ट क्लास संचालित किये जाने के लिए प्रत्येक विद्यालय को 90 हजार रुपये दिये गये हैं. उनको ब्रांडेड कंपनी के 55 इंच का टीवी, इनवर्टर, बैटरी, पेनड्राइव यूएसवी की खरीददारी करनी है. चयनित विद्यालयों में एक कक्ष को बेहतर ढंग से सजाना है. रंगाई-पुताई, खिड़की व दरवाजे के साथ फर्श को भी सुसज्जित कराना है.
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना लक्ष्य
स्मार्ट क्लासेज में टीवी के साथ पेन ड्राइव के माध्यम से बिहार माध्यमिक बोर्ड की नवम व दशम कक्षा के सिलेबस की डिजिटल से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों को दी जायेगी. इस कार्यक्रम की मॉनेटरिंग के लिए गुरुवार को नोडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी रतीश कुमार झा के साथ बैठक कर अब तक के कार्य प्रगति का जायजा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement