36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने संवेदक को मारी गोली, एमजीएम में इलाजरत

किशनगंज : जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र अंतर्गत धनपुरा के पास अज्ञात अपराधियों ने सोमवार देर रात एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल व्यक्ति की पहचाना कैसर परवेज उर्फ मिस्टर के रूप में की गयी है. कैसर पेशे से संवेदक हैं. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार छिनतई के इरादे […]

किशनगंज : जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र अंतर्गत धनपुरा के पास अज्ञात अपराधियों ने सोमवार देर रात एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल व्यक्ति की पहचाना कैसर परवेज उर्फ मिस्टर के रूप में की गयी है.

कैसर पेशे से संवेदक हैं. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार छिनतई के इरादे से आये बदमाशों ने संवेदक को गोली मारकर घायल कर दिया. संवेदक कैसर को गंभीर हालत में इलाज के लिए किशनगंज एमजीएम में भर्ती कराया गया है.
जहां चिकित्सकों की देखरेख में घायल संवेदक का इलाज चल रहा है. कैसर के पांव में गोली में लगी है. एसपी कुमार आशीष ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस की टीम एमजीएम मेडिकल कॉलेज पहुंच कर घायल युवक से घटना के बारे में जानकारी ले रही है. उन्होंने कहा कि बदमाशों ने संवेदक का मोबाइल भी छीन लिया है.
बताया गया कि सोमवार की रात संवेदक कैसर बाइक से जा रहे थे. वे जैसे ही धनपुरा के पास पहुंचे बदमाशों ने उनसे बाइक और रुपये छीनने की कोशिश की. विरोध करने पर बदमाशों ने गोली चला दी. इससे संवेदक गंभीर रूप से घायल हो गए. इधर घटना की सूचना मिलते ही कोचाधामन थाना सहित आसपास के थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए नाकेबंदी भी की.
पुलिस अनुसार प्रथमदृष्टया सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. घायल संवेदक के परिजन भी डरे सहमे हुए हैं. अपराधियों के द्वारा इस तरह के वारदात को अंजाम देने से क्षेत्र के लोगों में दहशत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें