किशनगंज : जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गयी़ जिला स्तरीय पदाधिकारियों को डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि अचूक रूप से सभी अपने अपने कार्यालय में प्रतिदन 10 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जायेगी़ इसी प्रकार प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति भी विस्वान के माध्यम से लिये जाने का निर्देश दिया़
Advertisement
10 बजे तक पहुंचें कार्यालय वरना होगी कार्रवाई : डीएम
किशनगंज : जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गयी़ जिला स्तरीय पदाधिकारियों को डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि अचूक रूप से सभी अपने अपने कार्यालय में प्रतिदन 10 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जायेगी़ इसी प्रकार प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों […]
अनुपस्थित पदाधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने एवं स्पष्टीकरण करने का निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया़ विभागवार समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी विभाग के प्रधान को निर्देश दिया कि सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं का क्रियान्वयन अच्छे ढंग से एवं समय सीमा के अंदर करें.
जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक प्रोत्साहन योजना के राशि को वितरित हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को बांकी बचे विद्यार्थियों की सूची उपलब्ध करायें ताकि विद्यालय स्तर पर संबंधित स्कूलों के प्रधानाचार्य, मदरसों के मौलवी के साथ बैठक कर आवेदन प्राप्त कर राशि वितरित करायी जा सके़ इसके उपरांत जिला कल्याण पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा के कार्यालय प्रधान की भी समीक्षा की गयी़
पेंशन स्कीम, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन को सभी प्रखंडों में प्रचार प्रसार करने हेतु एडीएसएस को जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया़ बैठक में डीडीसी यशपाल मीणा, अपर समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, एडीएसएस, डीडब्ल्यूबीओ एवं डीएमडीडब्ल्यू तथा अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement