कुर्लीकोट : ठाकुरगंज प्रखंड के सखुवाडाली पंचायत के धुलाबाड़ी गांव में करीब एक सप्ताह से झील बस्ती में मो अनवारुल के चाय बागान में आदिवासी समुदाय के लोंगो द्वारा कब्जा कर अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं.
Advertisement
अब तक चाय बागान में जमे हैं आदिवासी
कुर्लीकोट : ठाकुरगंज प्रखंड के सखुवाडाली पंचायत के धुलाबाड़ी गांव में करीब एक सप्ताह से झील बस्ती में मो अनवारुल के चाय बागान में आदिवासी समुदाय के लोंगो द्वारा कब्जा कर अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं. लगातार स्थानीय पुलिस और प्रसासन द्वारा कब्जा की गई भूमि को मुक्त कराने के उद्देश्य से किए प्रयासों […]
लगातार स्थानीय पुलिस और प्रसासन द्वारा कब्जा की गई भूमि को मुक्त कराने के उद्देश्य से किए प्रयासों में विफल होने के बाद जिला स्तरीय अधिकारियों का भी उक्त स्थल पर दौरा होने के बाद लोगों को समझाने बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.
इसके बावजूद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है. शनिवार को एसडीओ एवं एसडीपीओ, अंचलाधिकारी, सर्किल इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर आदिवासी समुदाय के लोगों से बात की लेकिन कोई नतीजा सामने नहीं आने के बाद अधिकारियों को बैरंग लौटना पड़ा.
कब्जा जमाए बैठे दर्जनों आदिवासियों द्वारा पारंपरिक हथियार से लैश होकर उक्त चाय बागान पर डटे हुए हैं. उक्त जमीन के चाय बागान पर पूर्व में भी आदिवादियों में अपना कब्जा जमाया था. जिसे काफी मशक्कत के बाद प्रसासन ने खाली कराया गया था. लेकिन, कब्जाधारी आदिवासी समुदाय के लोगों का कहना है कि उनके हित मे प्रसासन अबतक कोई फैसला नहीं किया. इसी कारण उक्त चाय बागान पर पुनः दुबारा आदिवासियों ने अपना कब्जा जमा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement