13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर बनाना हुआ महंगा, लगातार दो बार सीमेंट के दामों में आया उछाल, लागत 10 फीसदी बढ़ी

किशनगंज : अपैल माह के पहले हफ्ते में बढ़े सीमेंट के दामों में मई माह आते-आते फिर उछाल आ गया. बुधवार से सीमेंट की बोरी पुनः 25 रुपये बढ़ गये. सीमेंट महंगा होने से निर्माण करा रहे लोगों की जेब पर असर पड़ेगा. महंगाई की मार सबसे ज्यादा पीएम आवास और सरकारी निर्माण करा रहे […]

किशनगंज : अपैल माह के पहले हफ्ते में बढ़े सीमेंट के दामों में मई माह आते-आते फिर उछाल आ गया. बुधवार से सीमेंट की बोरी पुनः 25 रुपये बढ़ गये. सीमेंट महंगा होने से निर्माण करा रहे लोगों की जेब पर असर पड़ेगा. महंगाई की मार सबसे ज्यादा पीएम आवास और सरकारी निर्माण करा रहे ठेकेदारों के साथ आम उपभोक्ता पर भी पड़ना निश्चित है. जानकार बताते हैं सीमेंट के दाम बढ़ने से 10 फीसदी तक लागत बढ़ जाएगी.

यूं बढ़ा सीमेंट का रेट
देश की विभिन्न सीमेंट कंपनियों ने अप्रैल में सीमेंट के दाम 35 रुपये तक बढ़ा दिये थे . पुनः एक मई से सीमेंट के दामों पर कंपनियों ने 25 रुपये का इजाफा कर दिया, यानी मार्च माह के अंतिम सप्ताह में किशनगंज के बाजारों में 325 रुपये में मिलने वाली सीमेंट की बोरी बाजार में अब 380 से 385 रुपये की मिलेगी. इससे निर्माण में 10 फीसदी तक का अतिरिक्त खर्च बढ़ जायेगा. दुकानदार बताते हैं कि सीमेंट के दाम बढ़ाने को लेकर देशभर की कंपनियां एकजुट हैं.
इसे लेकर फैसला भी किया जा चुका है, जिसके बाद सीमेंट के दाम मई माह में 25 रुपये बढ़ाये गये हैं. इससे उन निर्माण पर सबसे ज्यादा असर होगा, जो कि छोटे और कम लागत वाले हैं. इनमें पीएम आवास भी शामिल हैं, जो कि सीमेंट के दाम बढ़ने के साथ मुश्किल ही पूरे हो पायेंगे. इसके अलावा दाम बढ़ने से कई निजी निर्माण भी प्रभावित होंगे.
मार्च में तीन सौ था मई में 365 हो गया सीमेंट का दर
सीमेंट के व्यापारियों ने बताया कि मार्च माह में सीमेंट का रेट तीन सौ रुपये से साढ़े तीन सौ रुपये था जो अप्रैल के पहले सप्ताह में ही 32 से 35 रुपये प्रति बोरा महंगा हो गया है. वहीं मई माह में यह दर और 25 रुपये बढ़ गया. इससे अभी बाजारों में सबसे कम दर की सीमेंट भी 365 रुपये है के रेट में बढ़ोतरी का असर नये निर्माण कार्यों पर जरूर देखने को मिलेगा, जो निर्माण कार्य चल रहे हैं, उन्हें तो पूरा करना ही पड़ेगा. हालांकि रेट बढ़ने के बाद अभी तक बिक्री में कोई असर नहीं आया है.
विकास कार्यों पर पड़ेगा असर
सीमेंट के दामों में महंगाई का असर विकास कार्यों पर भी पड़ सकता है. गांवों या शहरों में जिन ठेकेदारों ने सरकारी कार्यों के टेंडर ले रखे हैं, वे कुछ समय तक विकास कार्य रोक भी सकते हैं. कुछ मुखिया का कहना है कि सीमेंट बढ़े दाम का असर जरूरी विकास कार्यों पर पड़ेगा.
नकली सीमेंट को मिलेगा बढ़ावा
ब्रांडेड सीमेंट के दामों में आयी तेजी के बाद नकली सीमेंट वालों की पौ बारह है. अब मिनी प्लांट सीमेंट संचालकों द्वारा दुकानदारों के डिमांड पर नामी गिरामी ब्रांडों की पैकेजिंग करके उन्हें बाजारों में उतारा जायेगा. ज्यादा कीमत से परेशान उपभोक्ता को यह भले एक बार राहत दिखे लेकिन नकली सीमेंट का इस्तेमाल कर वे भविष्य में परेशान होंगे.
बाजारों में ऐसे खेल शुरू भी हो चुके हैं. झारखंड और बंगाल के विभिन्न इलाकों में मौजूद मिनी प्लांट की फैक्ट्रियों से इन गोरखधंधे को अंजाम दिया जा रहा है. जहां आप मन माफिक ब्रांड से मिलते जुलते ब्रांड की सीमेंट मंगवा कर ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं.
इस मामले में जानकार बताते है कि हाल के दिनों में सीमेंट के दामों में तेजी के बाद यह गोरखधंधा खूब तेजी से पनप रहा है. जानकार बताते हैं कि एेसे ट्रक बिना जीएसटी दिये इलाके में आ रहे हैं, जिससे एक तरफ तो सरकार को नुकसान हो रहा है वहीं दूसरी तरफ आम उपभोक्ता को धोखा दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें