बरियारपुर : विद्युत विभाग पूरी तरह से ठेका पर चल रहा है. काम भी ठेका प्रणाली से हो रहा है. मुंगेर में विद्युतीकरण के कार्य का ठेका सिडनी सॉई इलेक्ट्रिकल कंपनी हैदराबाद ने लिया है.
लेकिन वह छोटे-छोटे स्थानीय ठेकेदारों को पेटी कांट्रेक्ट पर काम दे दिया है. जबकि छोटे ठेकेदारों के पास बिजली के काम का कोई अनुभव नहीं है और न ही इनके पास प्रशिक्षित बिजली मिस्त्री व इंजीनियर होते है.
फलत: गांव, घर में छोटे-मोटे बिजली कार्य करने वाले मिस्त्री को इन ठेकेदारों द्वारा काम पर लगा दिया जाता है. करंट से बचने के लिए इनके पास सुविधा भी नहीं रहती है. जिसके कारण आये दिन प्राइवेट बिजली मिस्त्री के मौत की सूचना मिलती रहती है. राजेश को आज गलत ठेकेदारी प्रथा और सुविधा के अभाव में अपनी जान गंवानी पड़ी.
