21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शट डाउन और फॉल्ट की समस्या से नहीं मिल रही मुक्ति

साहेबपुरकमाल : प्रखंड क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गयी है. ब्रेक डाउन, शट डाउन और फॉल्ट की समस्या से लोगों को आजतक निजात नहीं मिल पायी है. बिजली आपूर्ति व्यवस्था का आलम यह है कि बिजली जब जाती है तो जल्दी आती नहीं है और विभागीय अधिकारी और कर्मी तार टूटने या फॉल्ट होने […]

साहेबपुरकमाल : प्रखंड क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गयी है. ब्रेक डाउन, शट डाउन और फॉल्ट की समस्या से लोगों को आजतक निजात नहीं मिल पायी है. बिजली आपूर्ति व्यवस्था का आलम यह है कि बिजली जब जाती है तो जल्दी आती नहीं है और विभागीय अधिकारी और कर्मी तार टूटने या फॉल्ट होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं.

मंगलवार की शाम बिजली गयी तो बुधवार की शाम तक बिजली नहीं आयी. जिस कारण बिजली के अभाव में मंगलवार की रात प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव अंधेरे में डूबा रहा.
आजादी के बाद से आज तक बिजली की समस्या से जूझ रहे क्षेत्र के उपभोक्ता दुरकपुर निवासी राहुल कुमार सिंह, शालीग्रामी निवासी संतोष कुमार रजक, कुरहा निवासी बबलू कुमार सहित अन्य कई लोगों का कहना है कि जब विद्युत उपकेंद्र बलिया से साहेबपुरकमाल फीडर में बिजली आपूर्ति हो रही थी, तो बिजली गायब रहने पर विभागीय अधिकारी बार बार कहते थे कि चौकी पावर हाउस चालू हो जाने पर साहेबपुरकमाल प्रखंड की विद्युत व्यवस्था में सुधार हो जायेगी .
काफी जद्दोजहद के बाद जब चौकी विद्युत उपकेंद्र से फरवरी महीने से विद्युत आपूर्ति शुरू हुई तो स्थिति और खराब हो गयी. बार बार तार टूटना,फॉल्ट होना जारी है.क्षेत्र के सभी जर्जर तारों को बदल कर नये तार लगाये गये.
फिर भी बार- बार तार टूटना कई आशंकाओं को जन्म देती है. कुछ दिन पहले चौकी पावर हाउस से साहेबपुरकमाल गांव की ओर जाने वाली 11 हजार वोल्ट की तार जो बिल्कुल नया तार है दिन में टूटकर गेहूं की खेत में गिर गया. जिससे करीब 08 बीघा खेतों में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. इस तरह की घटना तो आम हो गयी है फिर भी अधिकारी मौन है.
लोगों का कहना है कि जब कोई गड़बड़ी होती है तो लंबे समय तक बिजली गायब रहती है. जिससे क्षेत्र में बिजली के लिए हाहाकार मच जाता है. उपभोक्ताओं का कहना है कि विभाग की लापरवाही से ही क्षेत्र में बिजली की समस्या दूर नहीं हो पा रही है. गर्मी का मौसम है. लंबे समय तक बिजली गायब रहने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें