किशनगंज : जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा गुरुवार को चुनाव संबंधी तैयारियों की समीक्षा के क्रम में अनुमंडल कार्यालय में कार्यरत सिंगल विंडो सिस्टम एवं इंडोर स्टेडियम में कार्यरत सामग्री कोषांग का निरीक्षण किया़
Advertisement
सिंगल विंडो सिस्टम व सामग्री कोषांग में गंदगी देख भड़के डीएम, दिये निर्देश
किशनगंज : जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा गुरुवार को चुनाव संबंधी तैयारियों की समीक्षा के क्रम में अनुमंडल कार्यालय में कार्यरत सिंगल विंडो सिस्टम एवं इंडोर स्टेडियम में कार्यरत सामग्री कोषांग का निरीक्षण किया़ निरीक्षण के दौरान डीएम ने सामग्री कोषांग लिखा कोई बोर्ड नहीं रहने को लेकर भड़क गए. उन्होंने सामग्री कोषांग लिखा बोर्ड लाने […]
निरीक्षण के दौरान डीएम ने सामग्री कोषांग लिखा कोई बोर्ड नहीं रहने को लेकर भड़क गए. उन्होंने सामग्री कोषांग लिखा बोर्ड लाने के साथ ही परिसर को साफ-सुथरा रखने का निर्देश दिया़
मतदान कर्मियों को चुनाव सामग्री के साथ निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में दिशा निर्देश संबंधी कागज भी देने का निर्देश दिया़ निर्वाचक सूची के संबंध में निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि मतदान केंद्र का नाम एवं बूथ संख्या का अच्छे से मिलान करने के उपरांम मार्किंग कर सील करना है़
अनुमंडल कार्यालय परिसर में सिंगल विंडो का निरीक्षण करते डीएम ने निर्देश दिया कि भवन व बिजली विभाग से एनओसी मिलने के बाद ही हेलीपैड की अनुमति दें. उन्होंने कहा कि पीएम एवं सीएम के कार्यक्रम के अलावे अन्य किसी भी नेता के कार्यक्रम में हेलीकॉप्टर से आगमन पर हेलीपैड का खर्च पार्टी को वहन करना होगा़
हेलीकॉप्टर से जितने लोग के आने की अनुमति ली जायेगी. उनसे ही लोग हेलीकॉप्टर से उतरने की इजाजत होगी़ निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने अवगत कराया कि सिंगल विंडो के तहत अनुमति के लिए अब तक 48 आवेदन आये है़ जिसमें से 16 आवेदन वाहनों के लिए है शेष आवेदन सभा के लिए है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement