पौआखाली : बीते शनिवार की संध्या पौआखाली थाना क्षेत्र के पेटभरी शिव मंदिर चौक के समीप नेशनल हाइवे 327 ई पर तेज रफ्तार से आ रही कार की चपेट में आकर जान गंवाने वाली 10 वर्षीया जीनत बेगम के पिता मो हनीफ ने रविवार की संध्या पौआखाली थाना में दुर्घटना में शामिल वाहन संख्या बीआर 11 एसी 3374 के अज्ञात चालक के विरुद्ध लिखित आवेदन देकर मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले में भादवि की धारा 279, 304 ए के तहत कांड संख्या 19/19 दर्ज किया है.
Advertisement
सड़क दुर्घटना में मृत बच्ची के पिता ने थाने में अज्ञात फरार चालक के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकी
पौआखाली : बीते शनिवार की संध्या पौआखाली थाना क्षेत्र के पेटभरी शिव मंदिर चौक के समीप नेशनल हाइवे 327 ई पर तेज रफ्तार से आ रही कार की चपेट में आकर जान गंवाने वाली 10 वर्षीया जीनत बेगम के पिता मो हनीफ ने रविवार की संध्या पौआखाली थाना में दुर्घटना में शामिल वाहन संख्या बीआर […]
अपने आवेदन में पीड़ित पिता ने लिखा है कि चालक के द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के कारण साइकिल से ट्यूशन पढ़ने जा रही उनकी पुत्री जीनत बेगम को वाहन से लगी थी जोरदार ठोकर, जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा दुर्घटना में शामिल वाहन को रोककर उसी वाहन से घायल बच्ची को किशनगंज लायंस क्लब ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी रेफर कर दिया
. इस बीच सिलीगुड़ी में एक प्राइवेट अस्पताल वालों ने 50 हजार नकद राशि जमा करने के शर्त पर ही बच्ची को एडमिट करने की बात कही तो वहां साथ में मौजूद वाहन मालिक और चालक पैसे जुगाड़ करने की बात कहकर फरार हो गये और इधर पैसों के अभाव में घायल बच्ची को पुनः किशनगंज लायंस सेवा केंद्र लाने के क्रम में अस्पताल के द्वार तक पहुंचने से पहले ही मासूम सी जीनत अंततः काल के गाल में समा गयी.
गौरतलब हो कि जीनत की मौत शनिवार की देर रात्रि करीब ग्यारह बजे ही हो गयी थी. जिसके बाद पौआखाली पुलिस को सूचना मिली और पुलिस ने जीनत के शव को कब्जे में लेकर दूसरे दिन रविवार को पोस्टमार्टम कराया फिर देर शाम को परिजन के लिखित आवेदन पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement