Advertisement
चुनावी घोषणा के बाद विभाग चौकन्ना
ठाकुरगंज : लोकसभा आम निर्वाचन की तिथि की घोषणा होते ही विभागीय सरगर्मी बढ़ गयी है. चूंकि मतदान केंद्र अधिकांशतः सरकारी स्कूलों व मदरसों में ही होते हैं. इस कारण शिक्षा विभाग खुद को चाक-चौबंद करने में लग गया है. इसी क्रम में किशनगंज जिले के जिन विद्यालयों में मतदान केन्द्र बनाये गये हैं, वहां […]
ठाकुरगंज : लोकसभा आम निर्वाचन की तिथि की घोषणा होते ही विभागीय सरगर्मी बढ़ गयी है. चूंकि मतदान केंद्र अधिकांशतः सरकारी स्कूलों व मदरसों में ही होते हैं. इस कारण शिक्षा विभाग खुद को चाक-चौबंद करने में लग गया है.
इसी क्रम में किशनगंज जिले के जिन विद्यालयों में मतदान केन्द्र बनाये गये हैं, वहां आधारभूत संरचना के तहत किस प्रकार की मूलभूत सुविधाएं होगी. इसकी जांच पड़ताल करने के लिए प्रखंडवार समीक्षा की जायेगी.
सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी रतिश कुमार झा ने इस आशय का पत्र निर्गत कर जिले के सभी मतदान केन्द्रों के प्रधानाचार्य या प्रधान मौलवी से निर्धारित तिथि के दिन अपने-अपने बीआरसी पहुंचकर पूरा ब्योरा देने को कहा है. इस पत्र में विद्यालयों में पेयजल, बिजली, रैम्प, शौचालय, फर्नीचर, वैकल्पिक लाइट की व्यवस्था, मध्याह्न भोजन संचालित होने की जानकारी का ब्योरा मांगा गया है.
प्रखंडवार होने वाली यह बैठक किशनगंज में 12 मार्च को सुबह 11 बजे तो पोठिया में दोपहर 3 बजे होगी. बहादुरगंज में 13 मार्च को सुबह 11 बजे तो दिघलबैंक में दोपहर तीन बजे प्रखंड के बीआरसी में बैठक होगी. कोचाधामन में 14 मार्च को सुबह 11 बजे तो ठाकुरगंज और टेढ़ागाछ में 17 मार्च को दोपहर 12 बजे यह बैठक होनी है.
विदित हो कि निर्वाचन आयोग द्वारा 10 मार्च के शाम जारी अधिसूचना के अनुसार किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में 18 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement