कुर्लीकोट : लगातार ओवरलोड व इंट्री माफियाओं की खबर प्रभात खबर प्राथमिकता से प्रकाशित करते आ रहा हैं. इंट्री माफिया की सक्रियता को लेकर पुलिस भी सक्रिय हो चुकी है.
रोजाना ओवरलोड ट्रक पकड़े जाने से इंट्री माफिया में हड़कंप मच गया है. शनिवार की देर रात किशनगंज एसपी कुमार आशीष जिले के विभिन्न थानों के निरीक्षण के दौरान सभी थानाध्यक्ष को दिये गये. निर्देशों के बाद लगातार ओवरलोड वाहनों पर नकेल कसने की कवायद तेज हो गयी है.
सोमवार को सुबह सात बजे से नौ बजे करीब दो घंटे तक के चलाये गये. अभियान में पांच ओवरलोड बालू लदे वाहनों को पकड़ा. रविवार को भी चार ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा गया था. गलगलिया-अररिया मुख्य पथ इंट्री माफियाओं के लिए सुरक्षित मार्ग माना जाता हैं.
शायद यही कारण है कि कोई अपनी नौकरी छोड़कर इस धंधे में शामिल हो रहा है. तो कई नये माफियाओं का उदय हुआ है और पुराने माफियाओं को सीधी टक्कर देने में लगे है. थानाध्यक्ष संजय कुमार दल बल के साथ थाना के सामने वाहन जांच अभियान चलाया. सुबह चेकिंग के क्रम में ओवरलोडेड ट्रक पकड़ा गया.
इसकी सूचना जिला परिवहन पदाधिकारी किशनगंज को जुर्माना व कार्रवाई के लिए सूचना दे दी गयी है. इधर, इन दिनों ओवरलोडिंग में बेडमिसाली, ईंट, बालू सहित कई अन्य धंधेबाजों के ओवरलोड परिचालन पर पुलिस की कड़ी निगरानी है.
घाटों से बिना ढकी हुई ओवरलोड बालू लाकर चालक के द्वारा स्टॉक करने को लेकर ओवरलोड धड़ल्ले से जारी है. कुर्लीकोर्ट थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि लगातार ओवरलोड ट्रकों का परिचालन पर जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगी. जो भी इस धंधे में सक्रिय है. सावधान हो जाये. अन्यथा पकड़े जाने पर जुर्माना ठोंकने के साथ दंडात्मक कार्रवाई भी की जायेगी.
