17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइकिल व्यापारी के घर में डकैती डालने वाले पांच अपराधी गिरफ्तार

छह अन्य आरोपित फरार एक सप्ताह के अंदर सुभाषपल्ली डकैती कांड का किशनगंज पुलिस ने किया उद्भेदन किशनगंज : किशनगंज शहर के सुभाषपल्ली मोहल्ले में हुए किशनगंज पुलिस ने सात दिनों के भीतर भीषण डकैती कांड का उद्भेदन किया.डकैती की घटना के बाद तुरंत एसपी कुमार आशीष ने विशेष अनुसंधान टीम(एसआईटी) का गठन कियास़ इसके […]

छह अन्य आरोपित फरार

एक सप्ताह के अंदर सुभाषपल्ली डकैती कांड का किशनगंज पुलिस ने किया उद्भेदन
किशनगंज : किशनगंज शहर के सुभाषपल्ली मोहल्ले में हुए किशनगंज पुलिस ने सात दिनों के भीतर भीषण डकैती कांड का उद्भेदन किया.डकैती की घटना के बाद तुरंत एसपी कुमार आशीष ने विशेष अनुसंधान टीम(एसआईटी) का गठन कियास़ इसके बाद टीम ने सीसीटीवी फूटेज व अन्य साक्ष्य के आधार पर संदिग्ध निशानदेही पर लगातार छापेमारी करने के बाद पश्चिमपाली से साबिर उर्फ डॉक्टर जो कानकी का रहने वाला है उसे गिरफ्तार किया.गिरफ्तार साबिर से पूछताछ के बाद उसके बताये गए ठिकानों पर पुलिस टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की.मंगलवार को सदर थाने में एसपी कुमार आशीष ने प्रेसवार्ता में बताया कि डकैती कांड का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने 05 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी कानकी निवासी साबिर उर्फ डॉक्टर पिता जैनुद्दीन,
घोस मंझोक जिला पूर्णिया निवासी अमित यादव पिता मोहन प्रसाद यादव, रवि उर्फ सर्किट पिता श्यामनंदन यादव, कटिहार जिले के बलरामपुर थाना क्षेत्र के मल्लिकपुर डेहरा निवासी मनिरुल इस्लाम पिता सिताबुदिन, किशनगंज शहर के मोतीबाग निवासी संजय उर्फ फौजी पिता अरुण कुमार राय शामिल है.इस कांड को 11 लोगों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था.डकैती कांड में उपयोग किये गए वाहन की पहचान कर ली गई है.जल्द ही वाहन को जब्त कर लिया जाएगा.पुलिस ने डकैती कांड के लाइनर की शिनाख्त कर लिया है.डकैती कांड में अंतराज्यीय गिरोह के अपराधी शामिल है.इस गिरोह में किशनगंज, उत्तरदीनाजपुर, पूर्णिया व कटिहार जिले के अपराधी ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था.पुलिस इन स्थानों पर स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी कर 05 अपराधी को पुलिस ने पिस्टल व देशी कट्टा, मोबाइल व नगद राशि के साथ गिरफ्तार किया.गिरफ्तार अपराधियों के पास से मोबाइल, लैपटॉप, सोना का हार, एक पिस्टल, देशी कट्टा आदि बरामद किया.
20 अगस्त को हुई थी डकैती
जिले में कई वर्षों के बाद विगत 20 अगस्त को शहर के सुभाषपल्ली मुहल्ले में एक व्यवसायी के घर मे रात के करीब 10 से 11 बजे के बीच हथियार से लैश एक दर्जन अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था.घटना के तुरंत बाद एसपी कुमार आशीष ने पीड़ित परिवार से मिलकर जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वशन दिया था.जिसके बाद पीड़ित व्यवसायी के आवेदन पर 21 अगस्त को सदर थाने में कांड संख्या 528/18 दर्ज किया गया.
अपराधियों के पास से पिस्टल व लैपटॉप बरामद
अपराधियों के पास एक पिस्टल, एक 7.55 एमएम का जिंदा कारतूस, एक देशी कट्टा, 3.15 एमएम का 6 जिंदा कारतूस, दो चाकू, पांच मोबाइल, एक एचपी का लैपटॉप, 31 हजार 700 नगद, सोने जैसा कानका झुमका दो पीस, लॉकेट एक, हाथ कंगन, लॉकेट के साथ एक हार बरामद किया गया है. एसपी कुमार आशीष ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि 20 अगस्त को साइकिल व्यापारी हरिपोद्दो सरकार सहित पत्नी, पुतोह, पुत्र व पोता को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर किशनगंज पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. घटना के बाद एसआइटी गठित कर जगह-जगह छापेमारी अभियान चलाया गया. इस गिरोह में अंतरराज्यीय अपराधी शामिल है. एसआइटी के नेतृत्व कर रहे एसडीपीओ डॉ अखिलेश कुमार ने एक सप्ताह के अंदर सुभाषपल्ली डकैती कांड का उद्भेदन कर दिया. घटना को अंजाम देने में बंगाल, बिहार के पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज के अपराधी शामिल थे.
15 दिन पहले इन लोगों ने योजना बना ली थी. मामले में साबर उर्फ डॉक्टर उम्र 23 वर्ष पिता जैनुद्दीन साकिन पश्चिमपाली, कानककी (बंगाल), अमित यादव पिता मोहन प्रसाद यादव, रवि उर्फ सर्किट पिता श्याम नंदन यादव, साकिन घोष मझौक, थाना बायसी, जिला पूर्णियां, मनीरूल इस्लाम, पिता सदाबुद्दीन, मिलकपुर डेहरा, थाना बलरामपुर जिला कटिहार, संजय उर्फ फौजी पिता अरुण कुमार राय साकिन मोतीबाग, थाना व जिला किशनगंज को गिरफ्तार किया गया है. जबकि 6 अन्य फरार है. अपराधियों के पास से एक पिस्टल, एक 7.55 एमएम का जिंदा कारतूस, एक देशी कट्टा, 3.15 एमएम का 6 जिंदा कारतूस, दो चाकू, पांच मोबाइल, एक एचपी का लैपटॉप, 31 हजार 700 नगद, सोने जैसा कानका झुमका दो पीस, लोकेट एक, हाथ कंगन, लॉकेट के साथ एक हार बरामद किया गया है. इस मौके पर एसडीपीओ डॉ अखिलेश कुमार, किशनगंज सर्किल इंस्पेक्टर प्रमोद राय, किशनगंज थानाध्यक्ष आफताब अहमद व अन्य मौजूद थे. किशनगंज पुलिस को पकड़े गए अपराधियो के पास से एक पिस्टल एवं एक 7.55 एमएम का जिंदा कारतूस, एक देसी कट्टा के साथ छः 3.15 एमएम बोर का जिंदा कारतूस, दो बड़ा चाकू, पांच मोबाइल, 31 हजार 700 रुपए, एचपी का लैपटॉप, सोना जैसा कान का दो पीस झुमका,हाथ का कंगन, सोने जैसा एक लॉकेट लगा गला का हार बरामद किया गया.
टीम में शामिल पुलिस अधिकारी
डकैती कांड के उद्भेदन के लिये गठित एसआईटी का नेतृत्व डॉ अखिलेश कुमार कर रहे थे.इस टीम में पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार राय, सदर थानाध्यक्ष अफताब अहमद, इंस्पेक्टर दीपंकर श्रीज्ञान, विजय कुमार, इरशाद आलम, पोठिया थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद मंडल, संजय कुमार, बिनोद राम, मदन झा, नागेंद्र प्रसाद, सिपाही अमरेश रमन व अन्य पुलिस बल मौजूद थे.एसपी कुमार आशीष ने बताया कि टीम को 10 हजार रुपए का नगद इनाम दिया जाएगा.साथ ही वरिये पदाधिकारियों को उच्चाधिकारियों से पुरस्कृत करने हेतु अनुसंशा की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें