बिशनपुर बाजार की घटना
Advertisement
किशनगंज : ज्वेलर्स दुकान में दिनदहाड़े लूट विरोध करने पर कर्मचारी को मार दी गोली
बिशनपुर बाजार की घटना बिशनपुर (किशनगंज) : बैखौफ लुटेरों ने गुरुवार को मुश्तैदी का दावा करनेवाली बिशनपुर पुलिस को तगड़ी चुनौती दी है. दिनदहाड़े सरेआम बाइक सवार बदमाशों ने ज्वेलर्स दुकान में बड़ी लूट को अंजाम दिया है. विरोध करने पर बदमाशों ने गोली चलायी, जिससे स्टाफ घायल हो गया. हालांकि गोली स्टाफ के पैर […]
बिशनपुर (किशनगंज) : बैखौफ लुटेरों ने गुरुवार को मुश्तैदी का दावा करनेवाली बिशनपुर पुलिस को तगड़ी चुनौती दी है. दिनदहाड़े सरेआम बाइक सवार बदमाशों ने ज्वेलर्स दुकान में बड़ी लूट को अंजाम दिया है. विरोध करने पर बदमाशों ने गोली चलायी, जिससे स्टाफ घायल हो गया. हालांकि गोली स्टाफ के पैर में लगी है. बिशनपुर बाजार में नीरज सोनी ज्वेलरी के यहां दिनदहाड़े लूट से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.
गुरुवार सुबह लगभग साढ़े दस बजे दिनदहाड़े सरेआम अज्ञात अपराधियों ने नीरज सोनी ज्वेलरी में धावा बोल नकदी सहित आभूषण से भरा थैला लूट कर फरार हो गये. विरोध करने पर बदमाशों ने फायर कर दिया, जिसमें दुकान के
किशनगंज : ज्वेलर्स दुकान…
स्टाफ के पैर में लगी. इसी बीच गोली की आवाज सुन कर आसपास व्यवसायी घटना स्थल की दौड़े और जब तक कुछ समझ पाते की तब तक सफेद रंग व बिना नंबर का अपाची बाइक पर सवार अपराधी फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने भाग रहे अपराधियों का पीछा किया, लेकिन चकमा देकर फरार हो गया.
घटना की सूचना पर बिशनपुर ओपी पुलिस मौके पर पहुंच कर जानकारी लेते हुए कोचाधामन थाना क्षेत्र को सील कर दिया तथा अपराधियों की खोज शुरू कर दी. उधर ओपी के प्रभारी ने इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष बिशनपुर बाजार पहुंचकर घटना से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर बारीकी से तहकीकात करते हुए अपराधियों के भागनेवाले मार्ग को लेकर कमल किशोर अग्रवाल के सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला. इससे साफ पता चला कि बाइक पर तीन अपराधियों के भागने की दृश्य स्पष्ट दिखायी दे रहा था. एसपी कुमार ने बिशनपुर ओपी में सभी पुलिस अधिकारियों से गुप्त बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उधर घटना की सूचना मिलते ही कोचाधामन थानाध्यक्ष अशिफ वेग, बहादुरगंज थानाध्यक्ष, इंस्पेक्टर इरशाद अलम दल-बल के साथ बिशनुपर पहुंचे.
बिशनपुर बाजार में नीरज कुमार सोनी का ज्वेलरी की दुकान है. गुरुवार को सुबह लगभग साढ़े दस बजे अपने स्टाफ रोहित कुमार पिता उमा शंकर को नीरज कुमार ने अपने आवास से निर्मित आभूषण व नकदी लाने को भेजा, जहां पूर्व से घात लगाये अपराधी ने घर के गली से निकलने के दौरान ही स्टाफ रोहित से थैला छीनने लगा. लेकिन, दोनों के बीच छीनाझपटी होने लगा. अपराधियों ने थैला छीनने के बाद स्टाफ के विरोध करने पर सीधे गोली चला दी, गोली स्टाफ के पैर में जा लगी और अपराधी भाग खड़े हुए. वहीं परिजनों ने स्टाफ रोहित को पीएचसी कोचाधामन ले गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर बिशनपुर भेज दिया.
पूछने पर नीरज सोनी ने बताया कि थैला में एक लाख नकदी सहित आभूषण की लूट हुई है. घटना की खबर मिलते ही स्थानीय विधायक मास्टर मुजाहिद आलम बिशनपुर बाजार पहुंच कर पीड़ित व्यवसायी से मिल कर सांत्वना दी तथा हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया. साथ ही एसपी से मिल कर घटना का उद्भेदन करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement