किशनगंज : केंद्रीय यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर गुरुवार को दूसरे दिन भी सरकारी तथा निजी बैंक के कर्मचारी हड़ताल पर रहे. जिससे जिले के सभी बैंकों की शाखाओं में ताला लटक गया. इस दौरान बैंक कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में अपने अपने बैंक के सामने प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी किया.
बैंकों में ताला लटकने से रुपये की निकासी करने तथा जमा करने आये खाताधारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. खाताधारी बैंकों में ताला लटकने से निराश होकर अपने घरों को लौट गये. बैंकों में हड़ताल के साथ ही शहर से लेकर कस्बाई इलाकों में स्थित अधिकांश एटीएम केंद्र में भी कैश नहीं रहा. जिससे लोग रुपया निकालने के लिए पूरे दिन एक एटीएम से दूसरे एटीएम का चक्कर लगाते रहे.
वेतन में पर्याप्त वृद्धि तथा सेवा शर्तों में बेहतरी की मांग को लेकर केंद्रीय यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान ने बैंकों में दो दिवसीय हड़ताल करने का आह्वान किया था. इस आह्वान को जिले में व्यापक असर देखने को मिला. इस बीच शहर के गांधी चौक स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के समक्ष बैंक कर्मियों ने प्रदर्शन कर अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी किया. इस मौके अपने संबोधन में बैंक यूनियंस के जिला महासचिव प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि मांगों में वेतन में पर्याप्त वृद्धि, सेवा शर्तों में बेहतरी, वेतन समझौता में स्केल सात तक के अधिकारियों को शामिल करना शामिल है. बैंक प्रबंधन की देश में सबसे बड़ी संस्था भारतीय बैंक संघ ने पिछली वार्ता में दो प्रतिशत वेतन वृद्धि का प्रस्ताव दिया. जिससे यूनाइटेड बैंक फोरम ने खारिज कर दिया.
बैंक यूनियंस की मांग है कि पिछले वेतन समझौता की तर्ज पर 15 प्रतिशत से अधिक वेतन वृद्धि की जाये. उन्होंने कहा कि इन्हीं मांगों को लेकर यूनियंस ने दो दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है. इस आह्वान पर जिले के सभी बैंकों के कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर चले गये. जिससे बैंकों में ताला लटक गया. उन्होंने दवा किया कि हड़ताल के पहले और दूसरे दिन मिलाकर बैंकों का 125 करोड़ का व्यवसाय प्रभावित हुआ है. प्रदर्शन करने वालों में आईएस झा,आरके सिन्हा, पीके बनर्जी, एमके बनर्जी, अभिषेक कुमार, राज कुमार कर्मकार, सुजीत कुमार, प्रदीप श्रीवास्तव, संजीव कुमार, मनोज कुमार महतो, विवेक कुमार, वैद प्रकाश, किसन मलिक, जहीर अकरम, वरुण प्रकाश, रवि शंकर, सहित काफी संख्या में बैंक कर्मी शामिल थे.
गिरे रहे एटीएम के शटर
किशनगंज. गत दो दिनों से बैंकों की लगातार बंदी से ग्राहकों की परेशानी बढ़ने लगी है. पर्व-त्योहार के मौके पर बैंकों की बंदी से अब एटीएम ने भी धोखा देना शुरू कर दिया है.
पैसे के अभाव व ¨लिंक में खराबी की वजह से गुरुवार से ही शहर के अधिकांश एटीएम के शटर गिर गये हैं. रिजवान अहमद, फारूक आलम, कलीमुद्दीन, फिरोज इंजीनियर, रमेश चौहान, दीपक कुमार समेत कई ग्राहकों ने बताया कि दो दिवसीय बैंकों की बंदी का सीधा असर एटीम पर पड़ रहा है. बंदी से जहां चेक का भुगतान नहीं हो रहा है, वहीं खाता में पैसा रहने के बावजूद एटीएम बंद होने से पैसे की किल्लत हो गयी है.