किशनगंजः शहर के मोहीउद्दीनपुर पथारबस्ती में रविवार को दहेज के लिए ससुराल वालों ने महिला की बेरहमी से पिटाई की. यही नहीं मामले की जानकारी मिलने पर वहां पहुंची महिला की मां की भी उन लोगों ने जम कर पिटाई कर दी. लोगों ने पीड़िता की मां को स्थानीय सदर अस्पताल में भरती कराया.
घायल मलका रानी पति अली मुर्तजा स्थानीय गाड़ीवान मुहल्ला निवासी ने बताया कि उन लोगों ने तीन वर्ष पूर्व अपनी बेटी महजमी की शादी मोहीउद्दीनपुर पथार बस्ती निवासी समेशर आलम उर्फ जुगनु के साथ की थी व यथा संभव दहेज भी दिया था. शादी के बाद दोनों का वैवाहिक जीवन सुखमय व्यतीत हो रहा था. इस बीच महजमी व उसके परिजनों का व्यवहार अचानक बदल गया वे लोग महजमी से दहेज मांगने का दबाव बनाने लगे. पेशे से स्थानीय बस स्टैंड में बुकिंग कलर्क का काम करने वाले पिता अली मुर्तजा की आर्थिक स्थिति ठीक
नहीं होने के कारण वह मां पूरी नहीं कर सके.
नतीजतन दहेज की मांग कावे पूरा न होता देख जुगनु व उसके परिजन महजमी को लगातार शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे. रविवार को भी ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज की मांग को लेकर महजमी की बुरी तरह से पिटाई कर दी. आस पड़ोस के लोगों द्वारा घटना की जानकारी पीड़िता के मायके वालों को मिलते ही महजमी की मां मलका रानी अपनी बेटी का हाल चाल जानने उसके ससुराल पहुंची.
लेकिन दामाद सहित उसके परिजन न केवल उनके साथ बदसलुकी से पेश आये बल्कि बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी. इस अमानवीय घटना को देख आस पड़ोस के लोगों का दिल भी पसीज गया व उन लोगों ने जख्मी मलका रानी को इलाज के लिए स्थानीय सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंच पीड़िता के बयान को कलमबद्ध कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी. जहां पीड़िता ने स्थानीय प्रशासन से अपनी घायल बेटी महजमी का समुचित इलाज करने की गुहार लगाते हुए उसके ससुराल पक्ष के लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की.