21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूल्हा-दुल्हन की कार तेज रफ्तार ट्रक से टकरायी, 3 घायल, दो की मौत

किशनगंज : बिहार में अररिया-ठाकुरगंज नेशनल हाइवे 327ई पर किशनगंज जिले के सुखानी थानाक्षेत्र अंतर्गत साबोडांगी चौक के समीप दुल्हन को लेकर लौट रहे दूल्हे की टाटा इंडिगो कार और ट्रक की टक्कर हो गयी. हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और इसमें सवार दूल्हा-दुल्हन सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो […]

किशनगंज : बिहार में अररिया-ठाकुरगंज नेशनल हाइवे 327ई पर किशनगंज जिले के सुखानी थानाक्षेत्र अंतर्गत साबोडांगी चौक के समीप दुल्हन को लेकर लौट रहे दूल्हे की टाटा इंडिगो कार और ट्रक की टक्कर हो गयी. हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और इसमें सवार दूल्हा-दुल्हन सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि चालक मो सुरेमान पिता यकीन अली ग्राम यकीन टोला बरचौन्दी थाना पौआखाली की मौके पर ही मौत हो गयी है.

मिली जानकारी के अनुसार घटना में दूल्हा फूल कुमार राय पिता बेलाडूबा ग्राम बारहमनी खारुदह और दुल्हन सपना कुमारी ग्राम मिलिक बस्ती भौलमारा थाना पौआखाली समेत तीन अन्य परिजन गंभीर रूप से घायल हो गये है. घायलों को स्थानीय लोगों ने किसी तरह इलाज के लिए ठाकुरगंज पीएचसी पहुंचाया. जहां घायलों का इलाज पहले ठाकुरगंज पीएचसी में हुआ फिर बेहतर इलाज के लिए किशनगंज रेफर कर दिया है.

अनुमंडल पदाधिकारी मो शफीक के मुताबिक दूल्हा दुल्हन की स्थिति स्थिर बनी हुई है बाकि अन्य घायलों का भी इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पाकर प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल मौके पर पहुंच दुर्घटनाग्रस्त टाटा इंडिगो वाहन संख्या डब्ल्यूबी 74 डब्ल्यू 9227 को हाइवा सड़क से हटाकर किनारे कर दिया और घटना में शामिल ट्रक संख्या डब्ल्यू बी 76 ए 6696 को जब्त कर पौआखाली थाना परिसर में लगवा दिया है. घटना के बाद ही ट्रक का चालक फरार हो गया. उधर इस घटना के बाद दूल्हा दुल्हन के घर जहां मायूसी छायी है, वहीं मृतक के घर गांव में मातम छाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें