परेशानी. 15वें दिन भी जारी रहा बर्फीली हवाओं का कहर, सोमवार को भी सूर्य के दर्शन नहीं
Advertisement
ठंड से फिलहाल राहत के नहीं हैं आसार
परेशानी. 15वें दिन भी जारी रहा बर्फीली हवाओं का कहर, सोमवार को भी सूर्य के दर्शन नहीं किशनगंज/पौआखाली : लगातार 15 वें दिन सर्द बर्फीली हवाओं और कड़ाके की ठंड ने आमजन जीवन को काफी प्रभावित किया है. नये वर्ष में आरंभ के दिन से अबतक ठंड का असर कम होने का नाम नहीं ले […]
किशनगंज/पौआखाली : लगातार 15 वें दिन सर्द बर्फीली हवाओं और कड़ाके की ठंड ने आमजन जीवन को काफी प्रभावित किया है. नये वर्ष में आरंभ के दिन से अबतक ठंड का असर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार और रविवार को दोपहर बारह बजे के बाद धूप खिलने से लोगों को राहत तो मिली किन्तु,सोमवार को पुरे दिन सूर्य के दर्शन नहीं हुए. आमजन को लगा कि मकर संक्रांति के बाद ठंड का प्रकोप धीरे-धीरे घटने लगेगा और आमजन जीवन पूर्व की भांति सामान्य हो जाएगा. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है उल्टे दूसरे दिन सोमवार को पारा और लुढ़ककर नीचे चला गया. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो फिलहाल दो-तीन दिन तक ठंड से राहत के आसार नहीं दिख रहे हैं. सोमवार को अधिकतम तापमान 14 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया .
बच्चे वृद्ध घर में दुबके : बढ़ती ठंड और सेहत पर इसके दुष्प्रभाव को देखते हुए घरों में बच्चे एवं वृद्ध घर के अंदर ही सुरक्षित ठिकाना बना लिए हैं. धूप नहीं निकलने से वृद्ध व बच्चों की स्थिति बेहद दयनीय है. जिनके खानपान से लेकर सभी प्रकार की तीमारदारी रजाई और कंबल के अंदर ही हो रही है.
बीमार पड़ रहे हैं लोग : लोग बीमार पड़ रहे हैं. सर्दी,खांसी,जुकाम,बुखार आदि से पीड़ित हो रहे हैं. कहीं-कहीं कोल्ड डायरिया के भी लोग शिकार हो रहे हैं. खासकर हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को हृदयाघात,पक्षाघात आदि के शिकार होने का डर काफी सताने लगा है. जिनका घर से बाहर निकलना तक मुमकिन नहीं हो रहा है.
बाजार में पसरा सन्नाटा : सर्द हवाओं के सितम ने व्यवसायियों के व्यापार को भी चौपट कर दिया है. सोमवार के दिन ठंड का आलम कुछ ऐसा रहा कि दिन के ग्यारह बजे भी पौआखाली बाजार में काफी सन्नाटा पसरा रहा.रेडीमेड गारमेंट्स की दुकानों वाली गली पूरी तरह सुनसान नज़र आयी. व्यवसायी दिनभर ग्राहकों का इंतजार करते रह गए.
अलाव की व्यवस्था नदारद : समस्त इलाके में सरकारी स्तर पर अलाव की व्यवस्था नदारद है. खासकर पौआखाली बाजार,बस स्टैंड,फूलबाड़ी, शीशागाछी समेत जियापोखर हाट, कादोगांव हाट, साबोडांगी चौक आदि सार्वजनिक स्थानों पर सरकारी अलाव नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी होने लगी है. हाट बाजारों में व्यवसायी खुद अलाव की व्यवस्था कर रहे हैं. पौआखाली, मालिनगांव समेत कुछ एक पंचायत के मुखिया आदि निजी खर्चे पर अलाव की व्यवस्था कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement