कुर्लीकोट : ठाकुरगंज के किसान भवन में मंगलवार को मृदा दिवस के अवसर पर कृषि विभाग द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण एवं एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके दर्जनों किसानों के बीच कार्ड वितरित किया गया. कृषि समन्वयक ने बताया कि किसानों की जमीन से लिए गये मिट्टी की जांच कर किसानों को स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है. इस मौके पर किसानों एवं किसान सलाहकारों को मिट्टी का नमूना लेने की विधि एवं मिट्टी जांच से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि जिन किसानों का कार्ड छूट गया है या फिर किसी कारणवश से नहीं आया हैं.
उनके घर तक कार्ड किसान सलाहकारों एवं कृषि समन्वयक द्वारा पहुंचाया जायेगा. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बनने के बाद प्रत्येक वर्ष विश्व मृदा दिवस के मौके पर 5 दिसंबर को मृदा कार्ड वितरित किया जाता है. 2017-18 वित्तीय वर्ष में ठाकुरगंज प्रखंड के सभी पंचायत में तकरीबन तीन हजार किसानों का कार्ड बन चुका हैं. वैसे किसान जो मृदा कार्ड से अब तक वंचित हैं. वे सीधे कृषि विज्ञान केंद्र, हवाई अड्डा किशनगंज जाकर स्वयं अपने जमीन की मिट्टी का नमूना का निःशुल्क जांच करा कर कार्ड बनवा सकते हैं. इस अवसर पर कृषि समन्वयक जितेन्द्र कुमार, गणेश शंकर, धर्मवीर प्रसाद ने बताया कि बहुत जल्द प्रखंड के सभी पंचायत के किसानों से मिल कर प्रधानमंत्री मृदा स्वास्थ्य कार्ड के तहत सभी किसानों का मृदा जांच कर निःशुल्क कार्ड बनाया जायेगा.