किशनगंज : शहर के उत्तर ठाकुरबाड़ी रोड शीतला मंदिर चौक स्थित जगन्नाथ आदर्श मध्य विद्यालय में गुरुवार को जीर्णोद्धार सह अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया़ कोलकाता निवासी व जगन्नाथ आदर्श मध्य विद्यालय के वर्ष 1963-65 के छात्र रह चुके नारायण तातेर के अभिनंदन के उपलक्ष्य में इस समारोह का आयोजन किया़
बतौर मुख्य अतिथि विधान पार्षद व एमजीएम के निदेशक डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया़ नागराज तातेर फिलहाल कोलकाता में ही रह कर प्राइवेट कंपनी में सीए के रूप में अपना योगदान दे रहे है़ं वे जगन्नाथ मध्य विद्यालय में 1963 से 65 तक अपनी पढ़ाई की, जहां उनके कई मित्र भी थे़ कुछ वर्ष पहले जब वे कोलकाता से किशनगंज अपने कार्य से अवकाश लेकर अपने पूरे साथियों और अपने रिश्तेदारों से मिलने आये तब ही उनकी इच्छा अपने पुराने विद्यालय को देखने की हुई़ जब उन्होंने अपने विद्यालय की स्थिति को देखी, तो उनकी इच्छा हुई कि मैं इस विद्यालय को जितना बेहतर बना सकू़ं उन्होंने इस विद्यालय के सौंदर्यीकरण एवं निर्माण कार्य के लिए 25 लाख रुपये की राशि दी थी़
वहीं जब इस विद्यालय का निर्माण कार्य एवं सौंदर्यीकरण पूरा हुआ तो उनके अभिनंदन के उपलक्ष्य में विद्यालय प्रशासन ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया़ इस कार्यक्रम के दौरान डॉ दिलीप जायसवाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को इनसे सीखने की जरूरत है़ उन्होंने शहर को नई दिशा देने का कार्य किया है़ श्री जायसवाल ने कहा कि भ्रष्टाचार एक कैंसर की तरह फैल रहा है इसे हम लोगों को जड़ से खत्म करना होगा़ डीइओ विश्वनाथ साहा ने कहा कि नागराज तातेर का कार्य प्रेरणादायी है़ ऐसे कम ही लोग होते है जो अपनी जिम्मेदारी का वहन करते है़ मुकेश कुमार साह की देख रेख में इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया एवं प्रदीप गुप्ता, विनोद सोनार, संजय शर्मा ने अपना पूरा सहयोग दिया़
इस कार्यक्रम के दौरान नागराज तातेर की पत्नी मनीष तातेर भी उनके साथ रही एवं उनके मित्र भी उपस्थित रहे़ इस दौरान शहर के उद्योगपति जुगल किशोर तोषणीवाल, राज करण दफ्तरी, पूर्व नप अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन, रामावतार जालान, जगन्नाथ मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार सिन्हा, हनुमान प्रसाद जैन, शांति देवी, माधव मोदी समेत नागराज तातेर के मित्र दीपक साह, बाबुल वैध, नरेंद्र सिंह, सपन दास, प्रदीप दास, प्रदीप सिंह आदि मौजूद थे़
