किशनगंज : इंसानियत और मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन आज के नेता हैं. इनके खिलाफ युद्ध की जरूरत है. ये सबसे खतरनाक हैं. ये बातें मधेपुरा सांसद सह जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कही. वे मंगलवार को जिला अतिथिगृह में पत्रकारों से मुखातिब थे. उन्होंने कहा कि कहा कि देश कठिन दौड़ से गुजर रहा है.
आज के समय में आपसी भेदभाव को मिटाकर इंसानियत की राह पर चलने की जरूरत है. धर्म, जात-पात को मिटाकर प्यार की राह पर चलना चाहिए. नेताओं और बाबाओं पर निशाना साधते हुए कहा कि नेता और बाबा देश के सबसे बड़े दुश्मन हैं. नेता वोट के लिए मुल्क को मिटा सकते हैं. धरती पर होने वाले सभी कुकर्मों की जड़ में नेता ही होते है. कहा कि जब तक मानवता को बढ़ावा नहीं मिलेगा तब तक इस देश को नेता और बाबा से मुक्ति नहीं मिलेगी. देश तरक्की की राह पर नहीं जा सकता है.
उन्होंने कहा कि 13 नवंबर को पटना में ‘रोजगार नहीं, तो सरकार नहीं’, ‘अपराधमुक्त समाज नहीं, तो सरकार नहीं’, ‘न्याय नहीं, तो सरकार नहीं’ आंदोलन किया जायेगा. पूरे सूबे के युवाओं को राजधानी पहुंचने की बात कहते हुए कहा कि 13 तारीख को ही महाभारत के शंखनाद की शुरुआत करेंगे. प्रदेश में शराबबंदी को लेकर पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सूबे में शराब को लेकर हुई मौतों की जवाबदेही जिलाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों पर क्यों नहीं तय की जाती. साथ ही कहा कि शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री सफल नहीं हुए.