22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शव पहुंचते ही सबकी आंखें हो गयी नम

किशनगंज : सीमांचल के गांधी के नाम से मशहूर व पूर्व केंद्रीय मंत्री व अररिया के सांसद मो तस्लीमुद्दीन के पार्थिव शरीर की एक झलक दीदार को राजद के नेताओं और समर्थकों के साथ विभिन्न राजनीतिक नेता और समुदाय के लोगों की भीड़ किशनगंज स्थित उनके आवास में जुटने लगी. शव पहुंचते ही वहां मौजूद […]

किशनगंज : सीमांचल के गांधी के नाम से मशहूर व पूर्व केंद्रीय मंत्री व अररिया के सांसद मो तस्लीमुद्दीन के पार्थिव शरीर की एक झलक दीदार को राजद के नेताओं और समर्थकों के साथ विभिन्न राजनीतिक नेता और समुदाय के लोगों की भीड़ किशनगंज स्थित उनके आवास में जुटने लगी. शव पहुंचते ही वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गयी.

उनके चहेते ताबूत को छूने के लिए बेचैन दिखे. आवास पर बिहार पुलिस के जवानों ने उन्हें सलामी दी. इस मौके पर राजद के जिलाध्यक्ष इंतखाब आलम बबलू, उस्मान गनी, देवेन यादव, मुश्ताक आलम, प्रो मुसब्बीर आलम, त्रिलोक चंद्र जैन, प्रमोद कुमार पप्पू सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे. इससे पूर्व सोमवार को पश्चिम बंगाल के बागडोगरा हवाई अड्डा पर भीड़ जुटने लगी. सभी की जुबान उनकी विकास के कार्यों और कार्यकर्ताओं व पब्लिक के हित के लिए अपनी जीवन को समर्पित करने की चर्चा कर रहे थे.
जितनी मुंह उतनी बातें सीमांचल के गांधी की ख्याति हासिल करने वाले तस्लीमुद्दीन की कमी को सीमांचल में कोई पूर्ण नहीं कर सकेंगे, एेसी चर्चा होती रही . बागडोगरा हवाई अड्डा पर इंतजार करते हुए सभी नेताओं की खचाखच भीड़ दिखी. उनके पार्थिव शरीर को मो मुस्ताक आलम द्वारा फूल की माला चढाया गया. उनके पार्थीव शरीर के सामने नमाज अदा की गई. कार्यकर्ताओ के श्रद्धांजलि देने के बाद करीब सैकड़ों वाहन के काफिले के साथ उनके पार्थीव शरीर को वाहन शव में बागडोगरा से सोनापुर मार्ग से किशनगंज मुख्यालय ले जाया गया. काफिले में सभी नेताओं और परिजनों के वाहन शामिल थे
. काफिले में युवा राजद प्रदेश महासचिव मो मुस्ताक आलम, विधायक अररिया अबेदुर रहमान, जिला अध्यक्ष मो इंतखाब आलम उर्फ़ बबलू, पूर्व पौआखाली मुखिया अहमद हुसैन उर्फ़ लल्लू मुखिया, जदयू नेता मो निजामुद्दीन, कनकपुर मुखिया प्रतिनिधि शौकत आलम, मुस्सबिर आलम, एआईएम प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व राजद विधायक कोचाधामन अख्तरुल ईमान, संजय जैन, पार्थीव शरीर के साथ आए मुकेश जैन, लोजपा नेता कलीमुद्दीन, लोजपा नेता मो गनी, सबा जफर पूर्व विधायक कटिहार, राजद नेता मंजर हसनैन, इकराम बागी, नन्हें मुस्ताक, सहित सेकड़ों जाने पहचाने चेहरे मौजूद रहे. दिघलबैंक प्रतिनिधि के अनुसार
पूर्व केंद्रीय मंत्री और अररिया सांसद तस्लीमुद्दीन के निधन की खबर से पूरे प्रखंड में शोक की लहर दौड़ गयी. दोपहर के समय जैसे ही सीमांचल के इस कद्दावर नेता के देहांत की खबर आयी तो चारों ओर मातमी सन्नाटा पसर गया. उनके निधन पर स्थानीय सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी, विधायक तौसीफ आलम, ठाकुरगंज विधायक नौशाद आलम, पूर्व विधायक अवध बिहारी सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि इम्तियाज आलम, पूर्व प्रमुख बम भोल झा, नादिर आलम,
कैलाश भगत, पूनम देवी, हाजी महमूद आलम, तुलसिया मुखिया रिज़वान अहमद, रामप्रसाद सिंह, कमल अग्रवाल, मदन कुमार सिंह, कैलाश नाथ साह उर्फ काजू बाबा, भूषण प्रसाद गुप्ता, पूर्व मुखिया अखलेशुर रहमान, सगीर अंसारी, जुबेर अहमद, डॉ नसीम, डॉ फरीद, मुजाहिद आलम, मुख्तार आलम, मनोज यादव, इसराफुल हक सहित काफी संख्या में आमजनों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. कोचाधामन प्रतिनिधि के अनुसार सीमांचल गांधी सह अररिया के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री मो तस्लीमुद्दीन के निधन को लेकर क्षेत्र के राजद कर्तकर्ताओं में जहां शोक की लहर है. विधायक मास्टर मुजाहिद आलम, जिप सदस्या फरहत फातमा, जिप प्रतिनिधि मो सरवर आलम, शहजाद कौशर, प्रमुख शमा परवीन, प्रमुख प्रतिनिधि मो अशफाक आलम, उप प्रमुख स्नेह लता देवी, उप प्रमुख प्रमुख पति महेश साह, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष जफर असलम, नौशाद समदानी, अंजार आलम, वशीम अख्तर, मुख्तार आलम, इम्तियाज अशफी उर्फ गुड्डू, मुनाजिर आलम, जियाउर्र रहमान, ओम प्रकाश झा, जकी अनवर, मो फुरकान, पूर्व मुखिया शेर आलम, शाहिद आलम, दिलीप मंडल, इजहार अशफी, दानिश इकबाल, पंसस जवादुल हक, मगफूर आलम, नाजिस अख्तर उर्फ मिंटू, हसीब भारती, कांग्रेस के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सादिक समदानी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पिन्टू चौधरी, पूर्व प्रमुख दयानन्द मण्डल, जदयू कार्यकर्ता मुजाहिद आलम, सरपंच संघ के अध्यक्ष तनवीर आलम , सरपंच सुजय रंजन सिन्हा ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि तस्लीमुद्दीन के निधन से सीमांचल में अपूर्ण क्षति हुई है. जिनका कमी हम जनप्रतिनिधियों व सीमांचल वासियों को हमेशा खलेगी. ठाकुरगंज प्रतिनिधि के अनुसार पूर्व केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री और अररिया के वर्तमान सांसद तस्लीमुद्दीन की रविवार को हुई मृत्यु के बाद प्रखंड में उनके समर्थकों में दुःख व्याप्त है. इस दौरान राजद नेता मुश्ताक आलम , पूर्व मुख्य पार्षद नवीन यादव, सौकत सरपंच, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि गुलाम हसनैन के अलावा जफीर आलम, सोहेल, बेचन यादव, गणेश राय आदि ने कहा की इस पिछड़े हुए इलाके में विकास की गंगा बहाने में तस्लीमुदीन हमेशा याद किये जायेंगे. संभव हो पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें