किशनगंज : म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों के अत्याचार के विरुद्ध मंगलवार को खैर ए उम्मत फाउंडेशन के बैनर तले किशनगंज शहर में जुलूस निकाला गया़ शहर के मुख्य मार्ग होते हुए गांधी चौक पर सभा आयोजित कर म्यांमार की घटना पर लोगों को संबोधित किया़ जुलूस का नेतृत्व कर रहे एमआइएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान ने कहा कि वर्तमान में म्यांमार के साथ साथ पूरे देश में मुसलमानों पर अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही है़
उन्होंने कहा कि भारत सर्वधर्म की शरण स्थली तो है ही साथ ही भारत अहिंसा के लिए पूरे विश्व में जाना जाता है़ हमेशा से भारत हिंसा के विरुद्ध आवाज उठाता रहा है, लेकिन आज न जाने क्यों सरकार वर्मा के रोहिंग्या मुसलमानों के साथ हो रहे अत्याचार पर चुप है़ इन परिस्थितियों में महामहिम राष्ट्रपति के नाम पत्र डीएम के माध्यम से भेज रहा हूं.
साथ ही मांग करते है कि वर्मा में मुसलमानों पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध राष्ट्रीय स्तर पर निंदा प्रस्ताव पारित किया जाये, वर्मा में हालात पर नियंत्रण के लिए यूएनओ को पत्र लिखकर दबाव बनाया जाये एवं रोहिंग्या मुसलमानों को भारत की सीमाओं में प्रवेश करा कर उन्हें शरणार्थी का दर्जा दिये जाने का जिक्र मांग पत्र में है़ इस मौके पर एआिएम के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.