किशनगंज : टाउन थाना क्षेत्र के रूईधासा सेंट चाइल्ड स्कूल के समीप विगत मंगलवार की सुबह 33 वर्षीय अभिजीत दास उर्फ शंकू का शव संदेहास्पद स्थिति में फंदे से लटका मिला़ जिसके बाद पुलिस को सूचना देकर मामले की जानकारी दी गयी़ मृतक अभिजीत घोष की पत्नी माया घोष ने अपने पति की मौत पर शंका जताते हुए टाउन थाना में आवेदन देकर अपने ससुराल वालों पर आरोप लगाया़ मृतक की पत्नी माया घोष घटना के कुछ दिन पूर्व ही मायकी नेपाल आयी थी.
पति की मौत की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार को वह किशनगंज पहुंची़ माया घोष ने अपनी सास रीता घोष, मृतक के भाई सुरजीत घोष एवं उसकी पत्नी सबीता घोष के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ दिन पहले ही एक जमीन बेची गयी जिसमें सभी भाईयों का हिस्सा था़ उस जमीन को बेच कर 90 लाख रुपये मिले थे़ जिसमें मेरे पति का भी हिस्सा था़ मेरे
पति को तीनों ने मिल कर साजिश के तहत जान से मार दिया़ वहीं टाउन थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राय ने बताया कि मृतक की पत्नी के आवेदन अनुसार टाउन थाना में कांड संख्या 464/17 धारा 302, 120बी, 34 के तहत तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है़ श्री राय ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है एवं जब तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता.