दुर्दशा . नगर परिषद क्षेत्र में जलजमाव है बड़ी समस्या
जिला परिषद कार्यालय, जिला कोषागार, अनुमंडल कार्यालय के सामने जल जमाव होने से कार्यालय आने-जाने वाले लोगों को दिन भर परेशानी हुई़ शहर के पश्चिमपाली, धर्मगंज रोड, स्टेशन रोड, रूईधासा आदि कई मोहल्लों में जल जमाव की समस्या बनी हुई है़
किशनगंज : बुधवार की अहले सुबह बारिश होने से शहर के कई सरकारी दफ्तरों सहित मोहल्ले में जल जमाव की समस्या ने एक बार दस्तक दी है.
शहर के जिला परिषद कार्यालय जिला कोषागार, अनुमंडल कार्यालय के सामने जल जमाव होने से कार्यालय आने जाने वाले लोगों को दिन भर परेशानी हुई़ शहर के पश्चिमपाली, धर्मगंज रोड, स्टेशन रोड, रूईधासा आदि कई मोहल्ले में जल जमाव की समस्या बनी हुई है़ खासकर जिला परिषद कार्यालय से एनएच 31 तक नाला व सड़क निर्माण के बाद से जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. एनएच 31 का नाला उंचा होने और जिला परिषद का नव निर्मित लाना नीचे होने के कारण बरसा का पानी नाले में न जाकर सड़क पर जमा हो जाता है. इतना ही एनएच 31 के नाले से पानी निकल कर जिला परिषद मार्केट और कार्यालय कक्ष तक पहुंच जाता है.
जिससे दुकानदार के अलावे जिला परिषद के कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके अलावे शहर के डुमरिया भट्टा, माछमारा, खगड़ा, रौलबाग, रूईधासा विवेकानंद कॉलनी, रूईधासा हनुमान नगर, मोतीबाग आदि मुहल्ला जल जमाव से त्रस्त है.शहर वासियों की माने तो कुछ मिनटों के बारिश होने से ही जल जमाव होने लगता है़
शहर में बने नालों का बारिश पूर्व सही से सफाई नहीं होने से बारिश का पानी नाला के जगह सड़क पर होकर बहता है़ जिससे आम लोगों व राहगीरों को सड़क पर चलने में परेशानी होती है़ बताते चलें कि हर साल नगर परिषद जल नहीं जमा होने का दावा करती है लेकिन बारिश आते ही नगर परिषद की व्यवस्था भी पोल स्वत: खुल जाती है़
