पसराहा. थाना क्षेत्र के बरहरा धार के समीप एनएच 31 पर बाइक सवार युवक सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गया. जख्मी युवक को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया. बताया जाता है कि जख्मी युवक सतीश नगर निवासी नीतीश कुमार ससुराल जा रहा था. पसराहा एनएच 31 से पिपरपाती रोड होते हुए बेलदौर जाने के दौरान बरहरा धार के समीप हादसा हो गया. बाइक सवार नीतीश बुरी तरह जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि नीतीश पड़ोसी विकास मंडल का मोटर साइकिल नंबर बीआर 34 एन 6196 मांग कर ससुराल बेलदौर जा रहा था. इधर, रेफरल अस्पताल के चिकित्सक डॉ प्रहलाद कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रप्रकाश ने उपचार किया. बताया जाता है कि घायल युवक नशे में धुत्त था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

